Hindi, asked by sweetyg848, 11 months ago

do mitron ke bich Corona Ek mahamari par samvad​

Answers

Answered by DIVISHASACHDEVA
9

Answer:

गीता: अरे राधा तुमने कल वह खबर देखी जिसमें बताया गया था कि चीन में एक साथ कुछ 144 लोगों की मौत हो गई?

राधा: हाँ मैं भी देखकर हैरान थी यह मौत एक वायरस फैलने से हो रही है।

गीता: हाँ मैंने भी इस वायरस के बारे में सुना। इसका नाम कुछ कोरो-कोरो करके था।

राधा: कोरो नहीं कोरोना वायरस।

गीता: हाँ कोरोनावायरस एकदम सही कहा। लेकिन मैं यह खबर पूरी नहीं देख पाई थी तो क्या तुम मुझे बता सकती हो यह बीमारी कैसे फैल रही है?

राधा: हाँ ऐसा माना जा रहा है कि चीन के लोगों में यह बीमारी चमगादड़ और सांपों से आई है।

गीता: जो भी हो यह बहुत ही खतरनाक वायरस है और इससे लोगों की बहुत जान जा रही है।

राधा: हाँ अभी तक तो चिकित्सकों को इस बीमारी का कोई इलाज भी नहीं पाया है।  

गीता: फिर अब क्या होगा?

राधा: वैज्ञानिक किसी ऐसी दवाई की खोज कर रहे हैं जिससे इस साल थे वायरस के प्रकोप को कम किया जा सके।

hope it helps you

pls mark as brainliest

Answered by shrutiyadav99
5

Answer:

राधा : तुमने सुना आजकल एक कोरोना नामक महामारी फैल रही है ।

श्रुति : हाँ मैने अकबार मे पढ़ा था। सुना है ये एक बहुत ही जानलेवा बीमारी है।

राधा : हां ये तो इंसान को मार कर ही छोड़ती है।

श्रुति : और मैने तो ये भी सुना है कि इसका कोई इलाज ही नही है

राधा : हाँ सही कहती हो इसका कोई इलाज अभी तक नही बना है।

श्रुति : हाँ चिंता की कोई बात नही है हमारे देश के वैज्ञानिकों पर बरोसा रक्खो वे कोई न कोई दवा ढूंढ ही लेंगे। अच्छा अब मैं चलती हु।घर पर और भी बहुत से काम है

Similar questions