do mitron ke bich Ladai Hote Hue samvad in Hindi
Answers
Answer:
and your family and I don't know what that
दो मित्रों के बीच लड़ाई होते हुए संवाद को निम्नलिखित प्रकार से लिखें
राम: तू मुझे मेरा पैसा लौटा।
श्याम: कौन से पैसे? मैं क्यों दूं तुझे अपने पैसे!
राम: अच्छा अब तुझे पता ही नहीं की कौन से पैसे। वाह! जब पैसे कि जरूरत थी तब तो बहुत अच्छे से आए थे मुझसे पैसे मांगने। अब जरूरत निकल गई तो बोल रहे हो कौन से पैसे!
श्याम: देखो मैंने जो भी कैसे तुमसे लिए थे, सभी लौटा दिए हैं। अब तुम्हारे कोई भी पैसे मेरे पास नहीं है।
राम: अभी भी मेरे पांच हजार रूपए तुम्हारे पास है। सारे पैसे जल्दी मुझे दे दे वरना तू मुझे अभी ठीक से जानता नहीं है।
श्याम: नहीं दूंगा, बोल क्या करेगा तू? जो करना है कर ले। मैं अब नहीं दूंगा तुझे कोई भी पैसे।
राम: तू कल महाविद्यालय आ फिर तुझे याद दिलाता हूं कि कैसे तू पैसे नहीं देता है। सारी अकड़ तेरी मैं वहीं निकाल दूंगा।