Hindi, asked by arunthunduarun1055, 1 year ago

Do mitron ke madhya kisi T.V serial ke gun -dosho ko samvad shaili mein likhiye.

Answers

Answered by himan5527gmailcom
4

Explanation:

nikl bdj sabke rjdvebsje evdjjs ebdbdu

Answered by shailajavyas
4

Answer:   विक्रम और बेताल -- --  ‎1990 के दशक में भारतीय राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक "विक्रम और वेताल "के विषय में दो मित्रों का संवाद ---

राम : " श्याम, तुम विक्रम और बेताल देखते हो ?"

श्याम : " हां, यह मुझे बहुत पसंद हैं ।"

राम : "इसकी कहानियां मुझे भी अच्छी लगती हैं किन्तु ---

 श्याम : "किंतु क्या?"

 राम : "इसका प्रस्तुतिकरण यदा - कदा किंचित् त्रुटिपूर्ण होता है। ”

 श्याम : "लेकिन इसमें पात्रों की वेशभूषाएं मुझे आकर्षित करती हैं ।"

 राम : " सो तो है किंतु कहीं - कहीं अभिनय कमज़ोर पड़ता प्रतीत होता है।

 श्याम : "पर प्रत्येक कहानी में एक नैतिक संदेश आबालवृद्ध सभी जन को पसंद आता हैं।"

 राम : " हां नेपथ्य से उठने वाली स्वर लहरियां "विक्रम विक्रम विक्रम वेताल ताल ताल--- --," सभी दर्शकों को अपनी ओर बरबस आकर्षित कर लेती हैं |"

 श्याम : इसकी हर कहानी का प्रश्न हमारी जिज्ञासा को बढ़ाता है कि राजा विक्रमादित्य  क्या उत्तर देगा ?"

 राम : "हां श्याम, इसी कौतूहलवश हम सभी इस धारावाहिक को सराहते भी है ।"

Similar questions