Hindi, asked by kanikachaudary9942, 1 year ago

Do padosi mein ladai beech samvad

Answers

Answered by MavisRee
23

एक कॉलोनी है जहाँ तीन मंजिल तक सारे घर हैं ऊपर वाले झाड़ू लगाते हैं तो नीचे पानी गिरता है I पानी गिरते ही नीचे से चंपा बोलती है I

चंपा - (ऊपर की ओर देखकर) ये तुमने अपने आप को समझ क्या रखा हैI मैं यहाँ अपने काम करूँ और तुम ऊपर से मेरे सर पर झाड़ू डालो पानी का  ,इस तरह मेरे सर पर उझलती फिरो I सारा जूठन मेरे सर पर ,सबसे ओछा मुझे ही समझ लिया है क्या ?मैं अभी पुलिस को बुलाऊँगी I

सुमन -(ऊपर से ) जा जा जिससे कहना है कह दे I जिसको बुलाना है बुला ,इतनी धौंस मुझे न दिखाओ ,मैं जब भी बालकनी सफाई करती हूँ तू उसी समय वहां क्यूँ आती है I ऐसा मत बोल मैंने जूठन गिराया है I तू जूठन बालकनी में धोती है क्या ?यहाँ के आई .जी मेरे सम्बन्धी हैं मैं उन्हें यहाँ बुला लूंगी अभी फ़ोन  करती हूँ I उन्हें देखते ही तुम्हारी और तुम्हारे पति की और पुलिस की हालत ख़राब हो जाएगी I

हुंह ! पुलिस बुलवाएगी Iक्या जो समझ रखा है I इस मोहल्ले से निकल जा नहीं तो मैं निकलवा दूंगी I

बात बढती देखकर मोहल्ले के कुछ लोग आ जाते हैं और दोनों महिलाओं को शांत करते हैं I वे दोनों भी बडबड करते हुए घर चली जाती हैं I

Similar questions