Hindi, asked by akshaigv7119, 1 year ago

Do Pedo ki bat chit par samvad

Answers

Answered by ruchipatasariya
1
क्या पौधों में भी आपसी संवाद होता है? जी हां, पौधे आपस में संवाद करते हैं, इनमें एक-दूसरे तक सूचना पहुंचाने की व्यवस्था भी होती है। जिराफ और ऊंट जब बबूल के ऊंचे पेड़ों की शाखाओं पर किनारों पर लगी ताजी हरी पत्तियों को खाने जाते हैं और जैसे ही पहले पौधे पर किनारे पर लगी पत्तियों पर मुंह मारते हैं, कुछ ही देर में इस पौधे की पत्तियों से एक विशेष प्रकार की जहरीली गैस का रिसाव होता है जो हवा के माध्यम से नजदीक के बबूल के पेड़ों तक पहुंच जाती है।
Similar questions