Hindi, asked by sugaarmy2476, 1 year ago

Do se chaar banana.... Muhavre ka matlab bataaeeye!!

Answers

Answered by mchatterjee
72
यह मुहावरा उन लोगों को संबोधित किया जाता है। जो सुनते कुछ है और बोलते कुछ और है।

मतलब दो शब्द में अपने से चार शब्द जोड़कर पूरे बात का अनर्थ कर देते हैं। उनके लिए यह लोकोक्ति है।
Answered by bhatiamona
68

मुहावरा- दो से चार बनाना

अर्थ- अधिक लाभ कमाना

प्रयोग- आजकल बड़ी बड़ी कंपनियों दो से चार करने में ही लगी हैं।

दो से चार बनाना ही असली व्यापार की परिभाषा है।

दो से चार बनाना मुहावरा यह दर्शाता है कि जितना खर्च किया हो उसका दुगुना मिले ताकि अधिक से अधिक लाभ मिले।

मुझे पूर्ण आशा है कि मेरा जबाब आपके लिए सहायक सिद्ध होगा।

धन्यवाद सहित।

Similar questions