Doctor aur rogi k bich samvad
Answers
रोगी-- क्या करूं डाक्टर साहब मेरी तबियत ठीक नहीं हो रही है।
डाक्टर-- मगर ऐसा तो होना नहीं चाहिए। आप अपनी दवाइयां समय से तो ले रहे हैं ।
रोगी-- हां, मगर सेहत ठीक नहीं हो रहा मेरा पेट दर्द।
डाक्टर--आप घर का ही खाना खा रहे हैं न।
रोगी-- हां, बस कभी कभी बाहर का लेता हूं।
डाक्टर-- बाहर का खाना ही है आपके बीमारी की वजह।
रोगी-- तो फिर मुझे बाहर का खाना बंद करना होगा?
डाक्टर-- हां, तभी आपकी तबियत में सुधार आएगा।
Answer:
Hope it is helpful
Mark me brainliest
Hit a thanks and do follow me
Explanation:
रोगी : डॉक्टर साहब, मुझे कल रात से हल्का सा बुखार आ रहा है।
डॉक्टर : ठण्ड तो नहीं लग रही है ?
रोगी : थोड़ी ठण्ड भी महसूस हो रही है, परन्तु सारे शरीर में दर्द का लग रहा है।
डॉक्टर : क्या छींके भी आ रही हैं ?
रोगी : सवेरे के समय चार-पांच छींके एक साथ आई थीं।
डॉक्टर : पेट तो खराब नहीं है ?
रोगी : हाँ, डॉक्टर साहब! आज मेरा पेट साफ़ नहीं हुआ है।
डॉक्टर : (पर्चा लिखकर देते हुए) ये दवाइयां ले लो। दो दिन की दवा है। दिन में तीन बार दो-दो गोली चार घंटे के अंतराल से ले लेना। एक गोली रात को सोते समय दूध के साथ ले लेना।
रोगी : क्या कुछ परहेज भी करना है ?
डॉक्टर : ज्यादा तलाभुना खाने से परहेज करना होगा। हल्का खाना जैसे खिचड़ी खा सकते हो।
रोगी : डॉक्टर साहब, कितने पैसे दे दूं ?
डॉक्टर : पचास रूपए।
रोगी : यह लीजिये, धन्यवाद।