Hindi, asked by vaibhavtijare4439, 10 months ago

Doctor Kalam Ki Tarah aap Bharat ko Aage badhane ke liye kya Prayas Karenge

Answers

Answered by sindhu789
20

डॉ० कलाम की तरह भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें निम्न प्रकार प्रयास करना चाहिए-

Explanation:

डॉ० कलाम की तरह भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें उन्हीं की तरह मेहनत और सच्चे मन से काम करना चाहिए। क्यूंकि जो लोग सच्चे मन से काम नहीं कर सकते, उन्हें खोखली और आधी-अधूरी सफलता मिलती है।

डॉ० कलाम का कहना था कि आसमान की तरफ देखिए हम अकेले नहीं हैं, पूरा ब्रह्मांड हमारा दोस्त है और वो उन्हीं को सबसे सर्वोत्तम बनाता है जो सपने देखते हैं, मेहनत करते हैं।

डॉ० कलाम का संदेश, ख़ासकर युवा लोगों के लिए ये है कि वो अलग तरीक़े से सोचने का साहस दिखाएं, अंजाने रास्तों का सफ़र करें, आविष्कार करने का साहस दिखाएं, असंभव लगने वाली चीजों की खोज करें और समस्याओं पर विजय प्राप्त करते हुए सफलता हासिल करें। अतः हमें डॉ० कलाम के सन्देश को ध्यान में रख कर सच्चे मन और दृढ निष्ठा के साथ भारत को आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।

Similar questions