Doordarshan Aur Hum nibandh lekhan
Answers
Answer:
विज्ञान ने आज के युग में बहुत उन्नति कर ली है विज्ञान ने अनेकों अदभुत आविष्कार किये हैं. आज का युग काम करने का युग है आज का मनुष्य दिन भर की भाग-दौड़ की वजह से शारीरिक और मानसिक रूप से थकावट महसूस करता है. इस थकावट को दूर करने के लिए वह नवीनता की इच्छा रखता है
शारीरिक थकावट को तो आराम करके दूर किया जा सकता है लेकिन मानसिक थकावट को दूर करने के लिए मनोरंजन की जरूरत होती है. समय के कम होने की वजह से व्यक्ति को ऐसे साधन की जरूरत होती है जो उसका घर बैठे ही मनोरंजन कर सके. दूरदर्शन आज के युग का सबसे महत्वपूर्ण आविष्कार है जो एक मनोरंजन का साधन है
मनुष्य की उद्देश्य पूर्ति के लिए विज्ञान ने एक चमत्कार उत्पन्न किया है. दूरदर्शन से शिक्षा भी प्राप्त की जा सकती है मनुष्य के मन में दूर की वस्तुओं को देखने की बहुत इच्छा होती है. विज्ञान की वजह से ही दूर की वस्तुओं, स्थानों और व्यक्तियों को आसानी से देखा जा सकता है. दूरदर्शन से दूर की घटनाएं हमारी आँखों के सामने प्रस्तुत की जा सकती है
Explanation:
please mark as Brainliest