Hindi, asked by lohitkapa, 1 year ago

doordarshan ke karyakram ko sikshaprad banane hetu doordarshan ke nirdeshak ko lekh likhiye

Answers

Answered by Dharmendr
24
सी-76, पांडव नगर,

दिल्ली-110092

दिनांक : 12/01/2018

सेवा में,

महानिदेशक,

दूरदर्शन केंद्र,

संसद मार्ग, नई दिल्ली ।

विषय : दूरदर्शन कार्यक्रमों हेतु सुझाव ।

महोदय,

दूरदर्शन देश के लाखों लोगों के मनोरंजन व ज्ञान का स्रोत है । दूरदर्शन द्‌वारा दिखाए जा रहे कुछ कार्यक्रम; जैसे चित्रहार, कृषि दर्शन, रामायण आदि दर्शकों की विशेष पसंद हैं परंतु धीरे-धीरे बच्चों से संबंधित कार्यक्रमों में कमी आ रही है । यदि रविवार को प्रात: या दोपहर के समय विज्ञान व गणित से संबंधित शिक्षाप्रद कार्यक्रमों का समावेश करें तो निश्चित रूप से ये कार्यक्रम ज्ञानवर्धक व रुचिकर होंगे ।

आशा है कि मेरे सुझाव आपको पसंद आएँगे और आप उक्त समस्त बातों को ध्यान में रखकर ही कार्यक्रम प्रसारित करेंगे ।

धन्यवाद सहित,

भवदीय

धर्मेन्द्र शर्मा


mark brilliant

lohitkapa: thank you very much
Similar questions