doshpurn pustake prapt hone ke Karan Patra
Answers
Answered by
1
Answer:
पुस्तक भण्डार के प्रबन्धक की ओर से पुस्तकों के ऑर्डर की आपूर्ति में असमर्थता प्रकट करते हुए पत्र लिखिए।
विद्या पुस्तक भण्डार,
विद्या नगर
जैसलमेर, राजस्थान।
दिनांक 20 फरवरी 2020
सेवा में,
बुक प्वाइण्ट
के०.के० कालोनी,
जोधपुर, राजस्थान
विषय- पुस्तकों के ऑर्डर की आपूर्ति में असमर्थता हेतु।
महोदय,
आपके दिनांक 20 फरवरी 2020 के ऑर्डर के लिए धन्यवाद, किन्तु हमें खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि आपने जिन पुस्तकों का ऑर्डर दिया है, उनका स्टॉक खत्म हो चुका है।
हमने ये पुस्तकें पुनर्मुद्रण हेतु भेजी हुई हैं, जो सम्भवतः 15 दिन में बिक्री हेतु तैयार हो जाएँगी। हमने आपका ऑर्डर अपनी 'ऑर्डर फाइल' में सुरक्षित रख लिया है, जैसे ही पुस्तकें तैयार हो जाएँगी, आपको भेज दी जाएँगी।
असुविधा के लिए खेद है।
सदैव आपकी सेवा में तत्पर।
धन्यवाद।
भवदीय,
हस्ताक्षर......
R. Rathore ji
विक्रय प्रबन्धक
(विद्या पुस्तक भण्डार)
"Wishing you and your entire family a very very shades and sparkling oozes from our side. "
"happy holi"
Similar questions