Hindi, asked by shreyd878, 1 year ago

dost ki shadi Mein Na Aane par karna batate hetu patra?

Answers

Answered by vandanasharma37
14

१७३ विकास नगर

नोयडा ,उत्तर प्रदेश

दिनांक - १७/०५/२०१७

प्रिय रमेश ,

नमस्कार

आशा है कि तुम सकुशल होगे . तुम्हारी शादी का निमंत्रण पत्र मिला था . दो दिन से मैं बुखार और खाँसी से पीड़ित हूँ ,जिस कारण मैं नहीं आ सकी . तुम मुझे क्षमा कर देना . तुम्हारी शादी पर तुम्हे बहुत सी शुभकामनाएं .यह दिन तुम्हारे जीवन का सबसे खूबसूरत दीन है जो आय . चाचा जी व चाची जी को नमस्कार कहना .

शुभकामनाओं के साथ .

तूम्हारी सहेली

वंदना


vandanasharma37: mtlb apne jo tiranga lehraya h na uske lie salami deti hu main!!
krishh2001: thank you.
vandanasharma37: jb salami deni hiti h na toh samne se thanku nhi leti YE VANDANA!!
krishh2001: Ooooo esa kya
vandanasharma37: Hnji!!☺
krishh2001: ok
vandanasharma37: APKO ESA Q LGA KI..U KNOW ME??
krishh2001: I also don't know
vandanasharma37: wahh!!!like ab is situation ko describe kese kru!!
krishh2001: means
Answered by halamadrid
4

■■मित्र की शादी में शामिल न होने की वजह बताते हुए लिखा गया पत्र:■■

३०२,कृष्णकुंज,

स्वामीनारायण कॉलोनी,

अंधेरी(पू)

मुंबई- ४०००६३

प्रिय मित्र आशीष,

नमस्ते।

कैसे हो तुम?मैं यहाँ सकुशल हूँ।तुम्हें शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं। मैं आशा करती हूँ कि तुम्हारा शादीशुदा जीवन खुशहाल हो।

मैं तुम्हारे शादी में शामिल नही हो सकी,इसलिए मैं तुमसे माफी मांगना चाहती हूँ।दरअसल तुम्हारे शादी के वक्त मेरी माँ की तबीयत बहुत खराब हो गई थी।

मेरे भाई और पापा तब पंजाब घूमने गए थे।माँ का ध्यान रखने के लिए घर पर कोई नही था,इसीलिए मुझे घर पर रुकना पड़ा।

छुट्टियों में मैं तुमसे मिलने आऊँगी।शादी की तस्वीरें मुझे जरूर भेजना।

तुम्हारी सहेली,

सानिया।

Similar questions