Hindi, asked by master43, 1 year ago

dost ko pariksha me pratham aane ke liye badhaai patra

Answers

Answered by vanshika00764
4
Maine saheli ko likha hai. Pls makes changes of your choice
Attachments:
Answered by mt5911483
0

Explanation:

5/32, भोपाल खण्‍ड

मोहन नगर

भोपाल- 462021

4 मई 2021

प्रिय मित्र मित्र का नाम,

मैं और मैरा परिवार तुम्‍हारे शुभ दिन की कामना करता है। हाल ही में मैने तुम्‍हारी कक्षा 10वी/12वी की मुख्‍य परीक्षा में प्रथम स्‍थान आने की बात सुनी है। यह बहुत ही आकर्षक है। मैं तुम्‍हे परीक्षा में प्रथम आने पर बधाई देता हूँ। एवं मुझे तुम्‍से ऐसी ही आशा रहेगी तथा मुझको तुम पर पूरा विश्‍वास है कि तुम इसके बाद भी अध्‍ययन जारी रखोगे एवं इसी प्रकार से कठिन परिश्रम के द्वारा प्रत्‍येक परीक्षा में ऐसे ही उच्‍च सफलता प्राप्‍त करोगे। इससे विद्यालय/संस्‍था एवं पूरे परिवार का गौरव भी बढेगा। मैने तुम्‍हारी 10वी/12वी की मुख्‍य परीक्षा में प्रथम आने की बात अपने परिवार को बताई इस बात को सुनकर सभी बहुत खुश हुए। एवं बधाई भी दी।

तुम्‍हारा प्रिय मित्र

आपका नाम

Similar questions