dosti ka. mahatav pai niband
Answers
Explanation:
मनुष्य एक सामाजिक प्राणी हैं और साथ ही उसमे विचारों को व्यक्त करने एवम भावनाओं को महसूस करने की शक्ति होती हैं. इसी कारण मनुष्य अकेला नहीं रह सकता. एक मनुष्य दुसरे मनुष्य अथवा किसी अन्य प्राणी की तरफ आकृषित होता हैं. उसे भावनात्मक रूप से अपना समझाता हैं बिना किसी रक्त संबंध के अपने दुःख सुख उससे बाटता हैं और सदैव उसकी मदद करता हैं. ऐसे ही संबंध को दोस्ती अथवा मित्रता का संबंध कहा जाता हैं. इसी लिए हर साल अगस्त माह के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता है.
किसी ने सही ही कहा है, "दोस्त परिवार हैं जिन्हें हम चुनते हैं"। जितना महत्वपूर्ण अपनी जिंदगी में परिवार का होना है उतना ही महत्वपूर्ण अपने पास मित्र का होना है। अच्छे दोस्त हर चरण में हमें सहायता, मार्गदर्शन और समर्थन देते हैं।
दोस्त हमें भावनात्मक समर्थन देते हैं। वे मुश्किल घड़ी के दौरान हमारी मदद करते हैं और हमें विशेष महसूस कराते हैं। वे लोग धन्य हैं जिनके पास सच्चे दोस्त हैं। यहाँ हमने हमारे जीवन में दोस्तों के महत्व पर अलग-अलग लंबाई कुछ निबंध उपलब्ध करवाएं हैं। आप अपनी आवश्यकता के मुताबिक किसी भी निबंध का चयन कर सकते हैं: