Hindi, asked by marvelavenger59, 9 months ago

dosto mere school me essay competition ho raha h.
I need your help.

please write essay on topic gandagi mukt mera gaon.

In hindi language.

answer only if you know wrong answer will be reported. ​

Answers

Answered by ItzIshu
50

Answer:

विषय गंडागी मुक्ता मेरा गाँव पर निबंध।

मेरा गाँव गंदगी से मुक्त एक आदर्श गाँव है। हमने, ग्रामीणों ने, अपने गाँव को गंदगी से मुक्त बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। पहले मेरे गाँव में शौचालयों की कमी थी, लेकिन सरकारी शौचालय अभियान के तहत बने शौचालयों ने मेरे गाँव में हर घर में शौचालय बना दिए हैं। अब हमारे गाँव में किसी को भी खेतों आदि के बाहर शौच करने नहीं जाना पड़ता।

मेरे गाँव में, हर 100 मीटर पर एक कूड़ेदान मिलेगा और कोई भी व्यक्ति सड़क पर कूड़ा नहीं डालेगा। हमारे गाँव की सभी सड़कें स्वच्छ और अच्छी तरह से निर्मित हैं। पानी की निकासी के लिए पर्याप्त नालियां बनाई गई हैं, इसलिए हमारे गांव में बारिश के मौसम में न तो कीचड़ होता है और न ही गंदगी होती है। हमारे गाँव में पानी के लिए नगरपालिका की पानी की आपूर्ति नहीं है, इसलिए हम हैंड पंप का उपयोग करते हैं, लेकिन कुओं का उपयोग नहीं करते हैं और हमने सभी कुओं को कवर किया है, ताकि मच्छर आदि न पनपें।

हमारे गाँव में हवा साफ है, क्योंकि हम केवल कुछ ट्रैक्टरों को छोड़कर पेट्रोल और डीजल वाहनों का उपयोग नहीं करते हैं। हम ज्यादातर साइकिल, ताँगे आदि का उपयोग करते हैं। कुल मिलाकर, हमारे गाँव के लोगों का स्वास्थ्य अच्छा है, और हमारे गाँव में गंदगी बिल्कुल नहीं है। इस तरह, मेरा गाँव एक गंदगी-मुक्त आदर्श गाँव है।

Hope it helps you dear.......xd

Answered by scienceworm1
4

स्वछता का सीधा सम्बन्ध हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। अतः यह कहना गलत नहीं होगा की एक स्वच्छ शरीर में ही एक स्वस्थ मन का निवास होता है, आज से सौ वर्ष पहले महात्मा गाँधी ने एक स्वच्छ भारत का सपना देखा, जो आज साकार हो रहा है।

स्वछता का सीधा सम्बन्ध हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। अतः यह कहना गलत नहीं होगा की एक स्वच्छ शरीर में ही एक स्वस्थ मन का निवास होता है, आज से सौ वर्ष पहले महात्मा गाँधी ने एक स्वच्छ भारत का सपना देखा, जो आज साकार हो रहा है।हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत हुई, जिसका मुख्य उद्देश्य भारत को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाना है| हमारे प्रधानमंत्री द्वारा इस अभियान का शुभारम्भ ०२ अक्टूबर सन २०१४ में महात्मा गाँधी के जन्मदिवस के दिन किया गया था और उसी समय इसके समापन की तिथि ०२ अक्टूबर २०१९ को गांधीजी की १५० वे जन्मदिवस के दिन निर्धारित की गयी।

स्वछता का सीधा सम्बन्ध हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। अतः यह कहना गलत नहीं होगा की एक स्वच्छ शरीर में ही एक स्वस्थ मन का निवास होता है, आज से सौ वर्ष पहले महात्मा गाँधी ने एक स्वच्छ भारत का सपना देखा, जो आज साकार हो रहा है।हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत हुई, जिसका मुख्य उद्देश्य भारत को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाना है| हमारे प्रधानमंत्री द्वारा इस अभियान का शुभारम्भ ०२ अक्टूबर सन २०१४ में महात्मा गाँधी के जन्मदिवस के दिन किया गया था और उसी समय इसके समापन की तिथि ०२ अक्टूबर २०१९ को गांधीजी की १५० वे जन्मदिवस के दिन निर्धारित की गयी।हमे ये तो पता है की स्वछता का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है परन्तु हमने इसका अर्थ सिर्फ स्वयं के शरीर की सफाई से लगा लिया है, ये गलत है स्वछता को सिर्फ शरीर की सफाई तक सिमित कर के हमने उसके अर्थ को संक्रीण बना दिया है। स्वछता, भक्ति के बाद दूसरी सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है, गांधीजी के अनुसार,”जब तक आप झाड़ू और बाल्टी अपने हाथों में नहीं लेते तब तक आप अपने गांव एवं कस्बे को स्वस्थ नहीं कर सकते “ स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत स्वयं हमारे प्रधानमंत्री ने झाड़ू लगा के की थी। स्वच्छ भारत अभियान का सफलतम क्रियान्वयन करना भारत जैसे बड़े शेत्रफ़ल् वाले देश मे अत्यन्त कठिन था,परन्तु हमारे प्रधानमंत्री के दृण संकल्प ने गांधीजी के इस सपने को सच कर दिखाया।

Hope it helped u

Similar questions