drunty
7.
'मौसी' नातेदारी की किस श्रेणी में आता है ?
Answers
Answered by
3
‘मौसी’ नातेदारी की रक्त संबंधी नातेदारी की श्रेणी में आता है।
नातेदारी की दो श्रेणियां होती हैं...
- विवाह संबंधी नातेदारी
- रक्त संबंधी नातेदारी
विवाह संबंधी नातेदारी ▬ विवाह संबंधी नातेदारी वह नातेदारियां होती है, जो विवाह के संबंध के आधार पर तय होती हैं। जैसे एक एक स्त्री की अपने पति से नातेदारी या एक पुरुष की अपनी पत्नी से नातेदारी अर्थात पति-पत्नी की नातेदारी। इसके अतिरिक्त दामाद, जीजा, फूफा, मौसा, मामी, चाची, साडू, साडुआइन, पुत्रवधू, भाभी, देवर, देवरानी, ननद, ननदोई, जेठ, जेठानी, समधी, समधन आदि।
रक्त संबंधी नातेदारी ▬ रक्त संबंधी नातेदारी में उन नातेदारियों को शामिल किया जाता है, जो रक्त के आधार पर बनती हैं। जैसे माता, पिता, भाई, बहन, चाचा, ताऊ, मामा, मौसी, नाना, नानी, पोता, पोती, भतीजा, भतीजी, भांजा, भांजी, दादा,,दादी आदि।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼ ☼☼☼☼☼☼
Similar questions