dubai aur india ki timing alg kyu haii plz answer this question jldi answer karo koi bhi plzzz
Answers
Answer:
because in Dubai sun rises 30 minutes late
❣️ANSWER ❣️
सबसे पहले तो बताना चाहूंगा कि दुबई का समय भारत के समय से डेढ़ घंटे पीछे है। जैसा कि हम जानते हैं कि किसी भी स्थान का समय हम लंदन से गुजरने वाली मानक रेखा ग्रीनविच से निकालते हैं। किसी स्थान के समय को देशान्तर रेखाएं निर्धारित करती हैं और ग्रीनविच रेखा को शून्य अंश की देशान्तर रेखा माना गया है। अब ग्रीनविच से पूर्व की ओर चलने पर प्रत्येक अंश देशांतर रेखा पार करने पर समय 4 मिनट आगे हो जाता है और वहां से पश्चिम की ओर जाने पर प्रत्येक देशांतर पर 4 मिनट की कमी आती है यानी समय पीछे हो जाता है। भारत में मानक समय रेखा 82.5 अंश देशांतर को माना गया है और यह सम्पूर्ण भारत को निर्धारित करती है। अब देखो 82.5 पूर्वी अंश देशांतर का मतलब है कि हम शून्य अंश देशांतर से 82.5 अंश दूर पूर्व में आ चुके हैं। तब यहां का समय ज़ोन निकलने के लिए 82.5 में 4 का गुणा करना पड़ेगा, तब आयेगे 330 मिनट अर्थात साढ़े पांच घंटे तो स्पष्ट हो गया कि हमारा समय ब्रिटेन से इतना आगे है।
It's Priya Mathur.....