Hindi, asked by awadheshpatel979, 4 months ago

Dubate ko tonake ka Sahara ka eak example

Answers

Answered by itzsecretagent
4

Answer:

बादशाह अकबर अपने दरबारियों और कुछ अंगरक्षकों के साथ नौका-विहार कर रहे थे| बीरबल भी उनके साथ था| नाव जब बीच नदी में पहुंची तो अकबर ने एक तिनका दिखाकर कहा – “कहते हैं डूबते को तिनके का सहारा, आज देखते हैं यह तिनका किसका सहारा बनता है| जो भी इस नदी को तिनके के सहारे पार कर लेगा मैं उसे दिल्ली का बादशाह बना दुगा।

सभी दरबारी एक-दूसरे का मुंह देखने लगे, तभी बीरबल ने कहा – “हुजूर मैं इस तिनके के सहारे नदी पार कर सकता हूं, किन्तु बादशाह बनने के बाद|”“हमें मंजूर है, आज के लिए तुम बादशाह हुए, मेरा राज-पाट, दरबारी, अंगरक्षक-सभी आज तुम्हारी सेवा में रहेंगे और तुम्हारी आज्ञा का पालन करेंगे|” अकबर ने कहा और वह तिनका बीरबल को दे दिया|

तिनका अब बीरबल के हाथ में था, उसने अपने अंगरक्षकों से कहा – “अब मैं तुम्हारा बादशाह हूं, उम्मीद है तुम लोग अपने कर्त्तव्यों का पालन करोगे|”

यह कहकर बीरबल नदी में कूदने को तैयार हुआ, किन्तु उसके अंगरक्षकों ने रोक लिया और कहा – “आप हमारे बादशाह हैं और हमारा कर्त्तव्य है "आपकी रक्षा करना|”

बीरबल बार-बार स्वयं को छुड़ाकर नदी में कूदने की कोशिश करता रहा और हर बात अंगरक्षक पकड़कर रोक लेते| इसी कशमकश में नाव किनारे आ लगी|

“बीरबल तुम हार गए|” नाव किनारे लगने पर बादशाह अकबर ने कहा|

“नहीं हुजूर! मैं हारा नहीं हूं, मैं तो इसी तिनके के सहारे किनारे तक पहुंचा हूं| यह तिनका मेरे हाथ में नहीं होता, तो अंगरक्षक मुझे नहीं रोकते और अवश्य ही मैं डूब जाता|” बीरबल ने जवाब दिया|

बीरबल की चतुराई को अकबर समझ गए और बोले – “बीरबल तुम सचमुच जीत गए|”

Similar questions