Hindi, asked by kush20, 1 year ago

duck information in hindi

Answers

Answered by GORGEOUS1
18
बतख

नर मंडेरियाई बतख

बतख ऐनाटीडे प्रजातियों के पक्षियों का एक आम नाम है जिसमे कलहंस और हंस भी शामिल है। बतख कई अन्य सह प्रजातियों व परिवारों में बाटी हुई है पर फिर भी यह मोनोफेलटिक (एक आम पैतृक प्रजातियों के सभी सन्तान के समूह) नहीं कहलाई जाती. जैसे की हंस और कलहंस इस प्रजाति में होकर भी बतख नहीं कहलाते. बतख ज्यादातर जलीय पक्षियों की तुलना में छोटे होते है व दोने ताजा और समुद्री पानी में पायी जाती है।

बतखे कई बार इन जैसे ही दिखने वाली या सम्बंधित पक्षियों से जो की इसी प्रकार से विचरण करते है जसी की लूंस, ग्रेबेस, कूटस आदि से ब्रह्मित की जाती है।[1]

Similar questions