Dukandaro mein badhti jamakhori ki Prakriti par Chinta vyakt karte hue Kisi Samachar Patra ke sampadak ko Patra likhiye.
Answers
Answered by
96
परिक्षा भवन
(शहर का नाम)
दिनांक: 8 अगस्त 2019
सम्पादक
हिन्दुस्तान टाइम्स
नई दिल्ली
महोदय जी,
आपके प्रचलित समाचार पत्र के ज़रिए मैं आपके पाठकों का ध्यान जमाखोरी की गहन समस्या की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ।
आए दिन ऐसी खबरें और ऐसी बातें हमें पता चलती हैं जो की दुकानदारों की बेईमानी का सबूत मिलता है परंतु इसमें सबसे गहन बात आती है जमाखोरी की। दुकानदार या तो सरकार की तरफ से मिले सामान को या फिर ऐसे किसी सामान को जमा कर लेते हैं जिसकी कीमत आगे बढ़ने की आशंका रहती है और वे मुनाफा कमा सकते हैं।
ये बात केवल उन्हें मुनाफा दिलाने की नहीं बल्कि उन लोगों को परेशानी पहुंचाने की भी है जिन्हें समय रहते वह सामान नहीं मिलता।
आशा करता हूँ की इस लेख को आप अपने समाचार पत्र में अवश्य डालेंगे।
आपका आभारी
क.ख.ग.
Answered by
5
what is the car and tractor and bike and motorcycle
Similar questions