Hindi, asked by barlasneha, 11 months ago

Dukh he jivan taru ke phool me koun sa alankar hai​

Answers

Answered by abhineet15
9

HEY DEAR.

Dukh he jivan taru ke phool me :- upma alankar hai .

HOPE ITS HELPFULL

BE BRAINLY

Answered by bhatiamona
18

दुःख हैं जीवन तरु के फूल

इस वाक्य में रूपक अलंकार है।

रूपक अलंकार की परिभाषा के अनुसार जहाँ उपमेय और उपमान में भेद न हो और उपमेय को ही उपमान पर आरोपित कर दिया जाय, वहाँ ‘रूपक’ अलंकार होता है।

ऊपर के वाक्य में दुःख उपमान को जीवन तरु के फूल उपमान पर आरोपित कर गया है, और इनमें विभेद स्थापित किया गया है, इसलिये इस वाक्य में ‘रूपक’ अलंकार होगा।

किसी काव्य के सौंदर्य बढ़ाने वाले अलंकृत शब्दों को ‘अलंकार’ कहते हैं। ऐसे शब्दों का उपयोग करके काव्य रोचक तथा श्रवणीय हो जाते हैं। अलंकार एक तरह से काव्य का आभूषण हैं, जो काव्य के सौंदर्य को बढ़ाते हैं।

Similar questions