Hindi, asked by chandravipin726, 7 months ago

dukhiya de mai alankar btao

Answers

Answered by bhatiamona
0

दुखिया दे या दुखिया दास में अलंकार बताओ।

‘दुखिया दे या दुखिया दास’ में अनुप्रास अलंकार है, क्योंकि इन पंक्तियों में ‘द’ वर्ण की दो बार वृद्धि हुई है। अनुप्रास अलंकार की परिभाषा के अनुसार जिस काव्य में किसी पंक्ति में किसी वर्ण या शब्द की एक से अधिक बार आवृत्ति हो,  तो वहां पर अनुप्रास अलंकार होता है

सुखिया सब संसार है, खाये अरु सोवे

दुखिया दास कबीर है, जागे अरु रोवे।

अनुप्रास अलंकार का अर्थ है, जब किसी काव्य को सुंदर बनाने के लिए किसी वर्ण की बार-बार आवृति होती  है,  वह अनुप्रास अलंकार कहलाता है। किसी विशेष वर्ण की आवृति से वाक्य सुनने में सुंदर लगता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/15673957

इन वाक्यों में कौन सा अलंकार है:-

1.' जथा पंख बिनु खग अति दीना'

2.'शब्द के अंकुर फूटे'

Similar questions