Hindi, asked by archisha9992, 11 months ago

Dunya me kis kabile ke mard nakab pahente hai

Answers

Answered by bharattiwariepatrika
1

दुनिया में भारत देश के राज्य अरुणाचल प्रदेश में निवास करने वाली खाम्बा जनजाति के पुरुष मुखौटा या नकाब पहनते हैं।

Explanation:

वैसे तो दुनिया में किसी भी कबीले के पुरुष पूरे समय तक अपने चेहरे पर नकाब या मुखौटा नहीं पहनते हैं, लेकिन भारत देश के राज्य अरुणाचल-प्रदेश में रहने वाले खाम्बा जनजाति के पुरुष एक विशेष मौके पर मुखौटा या नकाब पहनते हैं। यह विशेष मौका उनका विशेष त्योहार 'दूबा' होता है। इस दौरान वह नृत्य करते समय मुखौटा पहनते हैं।

खाम्बा जनजाति- खाम्बा जनजाति अरुणाचल-प्रदेश के वेस्ट सियांड व अपर सियांड क्षेत्र में पाई जाती है। इस जाति के लोग मुख्य रूप से अपर सियांड के गेलिंग और टूटिंग तथा वेस्ट सियांड क्षेत्र के मेचूका में रहते है। इस जाति के लोग बड़े सरल स्वभाव के होते हैं तथा अपनी परंपरा व संस्कृति में अटूट विश्वास रखते हैं।

पहनावा- खाम्बा जनजाति के लोग बौद्घ धर्म में विश्वास रखते हैं तथा खेती इनका प्रमुख व्यवसाय होता है। इस जाति के पुरुष पाजामा, गंजी कमीज व गाउन पहनते हैं। महिलाएं स्कर्टनुमा लूंगी व ब्लाउज पहनती है।

दूबा त्योहार- खाम्बा जनजाति का प्रमुख त्योहार दूबा होता है। इससे इस जाति के लोग एक सप्ताह तक मनाते हैं। इस त्योहार के दौरार जाति के लोग विभिन्न पशु-पक्षियों जैसे, ड्रेगन, शेर, घोडा आदि का मुखौटा लगाकर नृत्य करते हैं।

Answered by Anonymous
0

उत्तर :- खंबा बिरादरी ( अरुणाचल प्रदेश का

एक जनजाति ) ।

दुनिया में लड़कियों द्वारा नक़ाब पहन ने का

प्रचलन है । परन्तु कई लोगो को यह जानकर

झटका लगेगा कि ' लड़के भी नक़ाब पहनते

है ' ।

भारत देश में जहा तरह - तरह के पर्व होते है ,

जहा विभिन्न जातियों , धर्मो के लोग रहते है ,

वहा एक बिरादरी ऐसा भी है जहा मर्दों द्वारा

नकाब पहना जाता है ।

भारत देश के पूर्वी प्रदेश ' अरुणाचल प्रदेश '

में एक बिरादरी या यूं कहे एक कबीला ऐसा है

जो नकाब पहनता है । वह बिरादरी का नाम है

' खंबा ' । खंबा कबीले के लोग अपने पर्व ( दूबा त्योहार )के दिन नकाब या मुखौटा पहनते है । यह

लोग बौद्ध धर्म को मानते है । कृषि से इनका जीवन यापन होता है ।

Similar questions