Durga Puja ka varnan karte hue Apne Mitra ko Patra likhiye in hindi
Answers
Answered by
7
Explanation:
भी.आई.एम-481,
शैलश्री विहार,
भुवनेश्वर-21
तिथि-15 नवंबर 2018
प्रिय राहुल,
सप्रेम नमस्कार।
मैं यहाँ सकुशल हूँ। आशा करता हूँ कि तुम भी अपने परिवार के साथ सकुशल होगे। मैं इस बार दुर्गा पूजा की छुट्टियों में कोलकता घूमने गया था। वहाँ मैंने बहुत सारे पंडाल देखे जहाँ दुर्गा माता की सुंदर-सुंदर प्रतिमाएँ थीं। शाम को चारों तरफ बहुत भीड़ थी। वहाँ मेला भी लगा हुआ था। सभी लोग बहुत प्रसन्न दिखाई दे रहे थे। अगर तुम साथ होते तो बहुत मज़ा आता। मेरी ओर से अपने माता-पिता को प्रणाम कहना।
तुम्हारा मित्र
संजय
Please mark me as brainliest.
Similar questions