Durga puja ke bare mein batate hue bidesh mein rehne bale mitra ko patra likhiye in hindi
Answers
Answered by
7
२६,हिलविएव
पुणे
दिनांक______
प्रिय मित्र ,
मुझे आशा है तुम कुशल मंगल हो ।मैं आज तुम्हे ये पत्र खास लिख रहा हूँ की तुम इस साल दुर्गा पूजा पर जरूर आना ।इस बार कोई बहाना ना चले गए ।
दुर्गा पूजा भारत मैं बड़े धूमधाम से मनाया जाता है ।इस दिन दुर्गा शक्ति की देवी की पूजा की जाती है ।इन दिनों बंगाल की शान और सजावट देखने वाली होती है ।इसके आखिरी दिन कन्या पूजा रिवाज है ।इस दिन देवी की मूर्ति का विसर्जन किया जाता है ।
हम मिल कर बहुत मजे करे गे।मुझे तुम्हारा इंतज़ार रहे गा ।तुम्हारे माता पिता को प्रणाम।
अपना आना लिखना ।
तुम्हारा मित्र
चाँद
Similar questions