Hindi, asked by jayeshj4528, 1 year ago

Durga puja ko Lekar do Dosto ke beech samvad lekhan

Answers

Answered by bhatiamona
1

दुर्गा पूजा को लेकर दो दोस्तों के बीच संवाद :

दोस्त 1 : सोहन तुमने कभी दुर्गा पूजा में गए हो ?

दोस्त 2 : नहीं राम , मैं कभी नहीं गया |

दोस्त 1 : मैं गया हूँ बहुत बार , मेरे मामा कलकता में रहते है , इसलिए मैं जाता ही रहता हूँ |

दोस्त 2 : मैंने तो टीवी में ही देखा है , दुर्गा पूजा के बारे में |

दोस्त 1 : मैं तुम्हें बताता हूँ , दुर्गा पूजा में क्या-क्या होता है ?

दोस्त 2 : हाँ , जरुर बताओ |

दोस्त 1 : दुर्गा पूजा बंगाल का प्रमुख त्योहार है | दुर्गा पूजा की तैयारियाँ बहुत दिनों से पहले की जाती है | बाज़ार बहुत अच्छे से सजाए जाते है | जगह-जगह मेलों का आयोजन किया जाता है |

दोस्त 2 : हाँ मैंने यह तो सुना है कि दुर्गा पूजा के दिन पंडालों में बड़ी-बड़ी मूर्तियाँ रखी जाती है | उन्हें बहुत अच्छे से सजाया जाता है |

दोस्त 1 : दुर्गा पूजा वाले दिन तरह-तरह की मिठाइयाँ खाने को मिलती है |

दोस्त 2 : दुर्गा पूजा निरंतर 9 दिन तक वहां पूजा-अर्चना का कार्यक्रम चलता रहा। मां दुर्गा के दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती थी।

दोस्त 1 : दुर्गा पूजा का 9 दिन तक सफल और उल्लास पूर्वक आयोजन किया जाता है |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/12927876

अपनी सखी मित्र द्वारा दिए गए उत्कृष्ट भाषण की प्रशंसा करने करते हुए एक संवाद लिखिए |

Similar questions