English, asked by Anonymous, 9 months ago

Durga puja mai murti baithengi??pandal mai​

Answers

Answered by ay406661
0

Answer:

कोलकाता की दुर्गा पूजा दुनियाभर में प्रसिद्ध है। अमूमन यहां पूजा की तैयारियां 6-7 महीने पहले शुरू हो जाती है। सरस्वती पूजा के बाद से ही यहां तैयारियां शुरू हो जाती हैं। लेकिन, इस बार चौतरफा सन्नाटा पसरा है। पूजा समितियों के लोग बस एक ही बात कहते हैं, अक्टूबर में पूजा तो होगी लेकिन स्वरूप क्या और कैसा होगा हम बता नहीं सकते। बस इतना ही कह सकते हैं कि पहले जैसी भव्यता इस बार नहीं होगी। कारण कोरोना है। शहर में छोटी-बड़ी 400 से अधिक पूजा समितियां हैं। कई तो 85 साल से ज्यादा पुरानी हैं। सबका अपना इतिहास है।

आयोजन के स्वरूप के लिए सरकार को लिखा है पत्र

जतिन दास पार्क, हाजरा क्रॉसिंग की 75 साल पुरानी दुर्गा पूजा की शुरुआत नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कोलकाता म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के दलितों के लिए की थी। तब उन्हें पूजा में शरीक नहीं होने दिया जाता था। यहां आज भी पूजा होती है। लेकिन, इस बार कोरोना के कारण आकार छोटा होगा। कारोबारी कहते हैं कि हमें दीवार पर लिखी इबारत अभी से दिख रही है।

Answered by akanksha2546
6

Answer:

pta nhi

agar jaldi vaccine aa gya to dekho

kas murti baitha

Similar questions