Hindi, asked by SujayKumar182, 9 months ago

During lock down how we spent our time write a letter to your friend

Answers

Answered by bhatiamona
5

During lock down how we spent our time write a letter to your friend

मॉल रोड ,शिमला

सेक्टर -2,

हिमाचल प्रदेश,

28/03/2020

प्रिय मित्र ,  

सुमित ,

             मैं यहाँ पर अच्छे से हूँ ,आशा करता हूँ तुम भी कुशल मंगल होंगे । मित्र तुम्हें पता है आजकल कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है । और यह जानलेवा रोग है । इसके चलते पूरे देश में लॉक डाउन हो गया है । जब घर पर खाली बैठते हैं तो बोरियत महसूस होने लगती है । इसलिए खाली बैठने के बजाय कुछ सकारात्मक करने की कोशिश करो। टीवी देखो और किताबें खाली समय में हमारी सबसे अच्छी दोस्त होती है। मित्र यही मौका है अपने घर वालों के साथ अच्छा समय व्यतीत करो।  अपने खाने-पिने का ध्यान रखो और बार-बार हाथ धोते रहो और जब भी बहार निकलो मुह को मास्क लगाकर निकलो|

आशा करता हूँ तुम मित्र अच्छे से समझ गए होंगे । इस समय हमें सावधानी से काम लेना होगा की हम घर से बाहर ना निकले। अपना ध्यान रखना|

तुम्हारा मित्र,

अजय  |

Read more

https://brainly.in/question/7396114

Apne Vidyalaya Mein aayojit raktdan shibir Main Apne yogdan ka varnan karte huye Apne Mitra ko Patra likhiye

Answered by subham21122007
0

Answer:

लॉकडाउन में कुछ बिताए हुए पल

मेरे लॉकडाउन  के दिनों में बीते हुए दिन बहुत यादगार रहे | बहुत सारे लोग दुखी भी हो रहे थे , हम  सब घर में बंद हो गए लेकिन मुझे इस बात का कोई अफ़सोस नहीं हुआ क्योंकि

जान है तो जहान है , हम सब घर पर सुरक्षित है | जब ठीक हो जाएँगे तब तो बहार निकलना ही है |

मैंने लॉकडाउन अपने यह पल अपने परिवार के साथ बिताए और मुजर बहुत मज़ा आया और अच्छा लगा | इतने समय के बाद साथ रहने का समय मिला | हम हर रोज़ दिन सुबह व्यायाम करते थे और दिन में सब मिलकर गेम खेलते थे | समय ऐसे निकल जाता था पता नहीं चलता था | हम हर दिन अलग-अलग प्रकार के पकवान बनाते थे और खाते थे | यह दिन बहुत यादगार वाले थे | मैंने तो सब से बहुत  कुछ सिखा |  मुझे खाना बनाना आ गया और घर के छोटे-मोटे काम | कुछ भी कह लो समय और ज़िन्दगी जीना सिखा देती है जैसे भी हालत क्यों न हो | मेरे दिन तो गए  बहुत अच्छे गए लॉकडाउन में| यह लॉकडाउन हमारी भलाई के लिए थे , घर पर रहकर अपना ख्याल खुद रखना तो मैंने अपना ध्यान और सब का ध्यान रखा |

Explanation:

Hope this helps you.

Similar questions