Hindi, asked by akashgouda772, 1 year ago

during summer vacation you helped a poor children in study. write a dairy entry in hindi

Answers

Answered by ashwaniTripathi
2
I help many poor people in summmer vvcctiob
Answered by Priatouri
0

डायरी-लेखन।

Explanation:

12 अगस्त 2019

मंगलवार,

प्रिय डायरी,

आज मैं अपने ग्रीष्म अवकाश की बारे में लिखना चाहती हूँ। अपने ग्रीष्मावकाश के समय में अपनी नानी जी के गांव हरियाणा गई थी। वहां मेरी मुलाकात मेरी नानी जी के खेत पर काम करने वाले किसानों के बच्चों से हुई। किसानों के बच्चे अपने मां बाप की खेतों पर मदद करते थे। एक दिन जब मैं नानी जी के साथ खेत पर घूमने गई तो मैं अपनी किताबें अपने साथ ले गई और वहां बैठकर पढ़ने लगी। मुझे पढ़ते देख कई सारे बच्चे मेरे पास आकर बैठ गए और मुझसे कहने लगे कि हमें भी पढ़ाओ दीदी। मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे मैं एक अध्यापक हूँ और वह सब मेरे छात्र। मैंने पहले दिन सबको अपनी किताब में लिखी कहानियां पढ़कर सुनाई और उनमें आगे पढ़ने के लिए रुचि जगाई। उनमें से कुछ बच्चे विद्यालय नहीं जाते थे और एक बच्चा ऐसा था जो विद्यालय तो जाता था लेकिन उसके पास ट्यूशन जाने के लिए पैसे नहीं थे और उसे अपनी पढ़ाई में काफी समस्याएं आ रही थी। मैंने उस बच्चे की मदद करना सही समझा और उसके सारा ग्रीष्मावकाश मैंने उसको समझा कर और पढ़ा कर कराया। मैंने आज नानी जी से बात की तो उन्होंने मुझे बताया कि जिस बच्चे को मैंने उसके विद्यालय के काम में सहायता की थी आज वह बच्चा कक्षा में अव्वल आया है।

मुझे यह सुनकर सचमुच बहुत खुशी हुई कि मेरी सहायता से एक बच्चा आगे बढ़ गया और बाकी सभी बच्चे विद्यालय जाने लगे हैं।  

शुभ रात्रि।

सिया।

और अधिक जानें:

डायरी  लेखन

brainly.in/question/11486084

Similar questions