Hindi, asked by bibhutimarch2084, 8 months ago

Dusre dusron ke kam Apne mein hi jivan ka swachh Sukh rahti hai iske bare mein ab kya vichar bataiye

Answers

Answered by ha4sh1290
1

Answer:

जीवन में तीन पौधे जरूर लगाएं

इसी क्रम में डीआईजी अनिल शर्मा ने कहा कि लोगों का कर्तव्य है कि वह अपने जीवन में कम से कम तीन पौधे जरूर लगाएं। साथ ही लगाए गए पौधों की तब-तक सुरक्षा करें जब-तक वे बड़े नहीं हो जाते हैं। यह सब काम समाज को जागरूक किए बगैर नहीं हो सकता है। वहीं पुलिस अधीक्षक एसपी अनिल सिंह कुशवाह ने कहा कि यदि प्रकृति को ईश्वर का दूसरा रूप कहा जाए तो कदापि गलत नहीं होगा। पेड़ों पर प्रकृति निर्भर करती है। पेड़ लगाना प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन है और प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन ईश्वर की श्रेष्ठ आराधना है। एक पेड़ लगाने से असंख्य जीव-जन्तुओं के जीवन का उद्धार होता है और उसका अपार पुण्य सहजता से हासिल होता है। एक तरह से पेड़ लगाने से अपार पुण्य की प्राप्ति होती है। भारतीय संस्कृति में भी वृक्षारोपण को अति पुण्यदायी माना गया है। शास्त्रों में लिखा गया है कि एक पेड़ लगाने से एक यज्ञ के बराबर पुण्य मिलता है।

परिषद ने 45 बोटल पाम ट्री भी दिए

पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान भारत विकास परिषद द्वारा कलेक्टर, डीआईजी, एसपी सहित 45 अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को बोटल पाम ट्री घर में लगाने के लिए दिए। इस मौके पर परिषद के संरक्षक डॉ. विनोद सक्सेना, डॉ. हिंमाशु बंसल, डॉ. साकार तिवारी, कमलेश सेंथिया, सीएमपी वीरेंद्र सिंह तोमर, लहार एसडीओपी अवनीश बंसल, गोहद प्रवीण अष्ठाना, अटेर इंद्रवीर सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे।

Explanation:

hope this helps u,,

Similar questions
Math, 1 year ago