Hindi, asked by anjanajain776420, 7 months ago

dusro ke samne dukh prakat karne se hamara kya ban jata ha​

Answers

Answered by imrankureshi482
8

Explanation:

हमें अपना दुख दूसरों के सामने नहीं प्रकट करना चाहिए क्योंकि इससे लोगों को हमारी कमजोरी का पता चल जाता है और वक्त बेवक्त वे हमारी ही समस्या के बारे में हमसे बातें करके हमारे दुख को और भी दोगुना कर देते हैं। साथ ही साथ उनका व्यवहार भी हमारे प्रति बदल जाता है, वे हमारा मज़ाक उड़ाते हैं और सभा तथा दोस्तों की मंडली में हमारी ही चर्चा करने लगते हैं जैसे कि उन्हें हमारी बेबसी व मजबूरी की बहुत चिंता है।

Answered by namirata1
0

Answer:

मज़ाक

Explanation:

क्यूंकि आज कल के लोग (जो दुनिया में है) वो किसी के दुख को समझते नहीं बल्कि मज़ाक बना देते हैं। पहले के लोग के मुकाबले आज के लोग ज्यादा बुरे हैं।

पहले के लोग साथ देते थे बुरे वक़्त पर लेकिन आज कल के लोग साथ छोड़ देते हैं।

वे तभी तक साथ रहते जब तक हमारे पास ऐसा कुछ हो जो उनको चाहिए ( जैसे - पैसा, ज़मीन जायदाद) लेकिन जब वो वजह खत्म हो जाती वो पतली गली से निकल लेते है साथ देने बजाय।

Similar questions