Dusro ki madad karne se Anand ki Anubhuti hoti hai Vishay par Apne vichar likhiye
Answers
Dusro ki madad karne se Anand ki Anubhuti hoti hai Vishay par Apne vichar likhiye
Answer:
यह बहुत अच्छी पंक्ति है |
इस पंक्ति पर मेरे विचार है इस प्रकार है,
दूसरों की मदद करने से जो अपने आपको खुशी मिलती है वही असली आनंद होता है | यह बहुत बड़ी बात की जब हमारी वजह से जब कोई खुश होता है , या हम किसी के काम आते इससे बढ़कर और कोई ख़ुशी नहीं हो सकती |
जब हम किसी की मदद करते है और सामने खुश होता तो अपने दिल को सुकुन सा मिलता है | यह मदद बिना स्वार्थ के होती है उसमें कोई बदले की भावना नहीं होती |
इसलिए हमें सबकी मदद करनी चाहिए, बहुत अच्छा लगता है| कभी कभी हमें दूसरों के लिए जीना चाहिए |
Explanation:
मानव जीवन का उद्देश्य है अपने मन वचन और शरीर से दूसरों की मदद करना l अकसर देखा जाता है कि जो लोग दूसरों की मदद करते हैं वे तनाव रहित रहते हैं l उन्हें मानसिक शांति और आनंद का अनुभव होता है ।उनका जीवन से संतोष पूर्ण होता है । मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। समाज में रहते हुए उसे आगे बढ़ते और उन्नति करने के लिए समय-समय पर दूसरों की मदद की आवश्यकता को समझते हुए मदद के लिए हाथ बदाते हैं तभी एक स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है ।यह तथ्य सवविदित है कि परिवार समाज और सारी दुनिया आपसी सहयोग और भाई चारों को भावना से ही चल रही है । कष्ट, संकट या आपदा कभी पर भी आ सकते हैं। ऐसे समय में दो देश-विदेश को सोमाओ को भूलकर लोग मदद के लिए आ खड़े होते हैं इसके पीछे दूसरे की मदद करने की भावना की काम करती है ।