dusshere mele ka varnan karte hue mitra ko patra
Answers
अबस
परीक्षा भवन,
यवर।
22 मार्च, 2019
प्रिय मित्र कखग,
सादर प्रणाम।
तुम्हारा कल पत्र प्राप्त हुआ, पढ़कर बड़ी खुशी मिली। तुम नियमित रूप से पत्र लिख रहे हो, ये मेरे लिए हर्ष और प्रेरणा दोनों की बात हैं। तुमने पत्र में पूछा था कि यहां का दशहरा मेला देखने का तुम्हारा मन हैं। तो अबकी बार दशहरे पर जरूर आना। यहां का दशहरा मेला भारत भर में प्रसिद्ध हैं। मैं तुम्हारा इंतजार करूगां।
पिछले दशहरे मेले में मैं गया था। यहां बड़े मैदान में विशाल जनसमूह इकट्ठा हुआ था। रावण , कुम्भकरण और मेघनाद के बड़े बड़े पुतले बनाएं गए थे। फिर जैसे ही पुतलो पर राम ने तीर चलाया। जोरदार आतिशबाजी के साथ वे पुतले जलने लगे।
मेले मे खरीददारी का भी कई सामान आया हुआ था। लोंगो ने यहां बहुत सारी खरीददारी की। मैने भी बहुत सा सामान खरीदा था। नुझे तुम्हारी बहुत याद आई थी। लेकिन आशा करता हूं कि अबकि बार तुम जरूर आओंगे।
चाचाजी और चाचीजी को मेरा चरण स्पर्श कहना और छोटू को मेरा प्यार कहना।
शीघ्र पत्रोतर की प्रतीक्षा में,
तुम्हारा मित्र
चछज
Answer:
best answer Thanksgiving