E
अलंकार बताइ
मोम- सा तन धुल चुका अव ,
दीप - सा मन जल चुका है।
Answers
मोम- सा तन धुल चुका अव , दीप - सा मन जल चुका है। अलंकार बताए:
मोम- सा तन धुल चुका अव , दीप - सा मन जल चुका है , में उपमा अलंकार है|
उपमा अलंकार : उपमा अलंकार में किसी वस्तु की तुलना किसी प्रसिद्ध वस्तु से की जाए, वहाँ उपमा अलंकार होता है, या जहाँ दो वस्तुओं में समानता का भाव व्यक्त किया जाता है। जब किन्ही दो वस्तुओं के गुण, आकृति, स्वभाव आदि में समानता दिखाई जाए या दो भिन्न वस्तुओं कि तुलना कि जाए, तब वहां उपमा अलंकर होता है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/8129021
मखमल के झूल पड़े हाथी-सा टीला , इसमें कोन सा अलंकार है?
मोम- सा तन धुल चुका अव ,
दीप - सा मन जल चुका है।
अलंकार ➲ उपमा अलंकार
इन पंक्तियों में ‘उपमा अलंकार’ होगा।
“उपमा अलंकार’ की परिभाषा के अनुसार “जब किन्हीं दो वस्तुओं के गुण आकृति स्वभाव आदि में बिल्कुल समानता दर्शाई जाए अर्थात दो अलग-अलग वस्तुओं की तुलना की जाए तो वहां पर उपमा अलंकार होता है।”
ऊपर दी गई पंक्तियों में पहली पंक्ति में मोम की तुलना तन यानि शरीर से की गई है। दूसरी पंक्ति में दीप की तुलना मन से की गई है। यहाँ पर मोम और तन में समानता तथा दीप और मन में समानता दर्शाई गई है। इस कारण यहां पर उपमा अलंकार होगा।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
"एकै पवन एक ही पानी एकै ज्योति समाना" पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
https://brainly.in/question/21656396
.............................................................................................................................................
सखि सोहत गोपाल के, उर गुंजन की माल।
बाहिर लसति मानो पिए दावानल की ज्वाल।।
कौन सा अलंकार है ?
brainly.in/question/10504474
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○