Hindi, asked by jayaakash28, 9 months ago

एड़ी चोटी का जोर लगाना मुहावरे का एक वाक्य​

Answers

Answered by shilpy144
55

Answer:

Rishi ne pariksha m pratham aane k lie edi choti ka jor lga Diya

Answered by bhatiamona
77

एड़ी चोटी का जोर लगाना  

अर्थ : अपनी तरफ से पूरा प्रयास करना, किसी कार्य को करने के लिये कठिन परिश्रम करना।

वाक्य प्रयोग : मोहन को अपनी कक्षा में प्रथम आना था, इसके लिए उसने अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा दिया।

Explanation:

मुहावरे : वह पदबंध जो किसी सामान्य अर्थ का बोध ना करा कर एक विशिष्ट और विलक्षण अर्थ का बोध करायें, उन्हें ‘मुहावरा’ कहते हैं।

मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है ।

Similar questions