Hindi, asked by rizwaanaafsar1, 3 months ago

(ए) निम्नलिखित शब्दों से वाक्य बनाओ।
(२)
१) धन्यवाद-
२) भेंट-​

Answers

Answered by mayanaikawadi
3

Explanation:

1. इस तौफे के लिए धन्यवाद l

2. यह भेट बहोत अच्छी है l

mark as brilliant

Answered by soniatiwari214
0

उत्तर:

(1) मोहन ने सोहन को कठिन समय में उसकी मदद करने के लिए धन्यवाद कहा।

(2) प्रधानमंत्री जी ने शहीद सैनिकों के परिवारों से औपचारिक भेंट की।

व्याख्या:

  • धन्यवाद का अर्थ होता है अपने प्रति किसी के मानवीय व साकारात्मक कार्यों के कारण उस व्यक्ति के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना।
  • जैसे: उपयुक्त वाक्य प्रयोग में मोहन ने सोहन को उसके भले व्यवहार के लिए कृतज्ञता प्रकट करते हुए धन्यवाद कहा।

  • भेंट करने का अर्थ होता है मिलना। मुख्यतया औपचारिक बैठकों के लिए भेंट शब्द का प्रयोग किया जाता है।
  • जैसे: उपर लिखे दूसरे वाक्य में प्रधानमंत्री जी द्वारा शहीद सैनिकों के परिवारों से मिलना एक औपचारिक मेल मिलाप है इसलिए भेंट शब्द का प्रयोग होता है।

#SPJ2

Similar questions