ए पी जे अब्दुल कलाम के बारे में जानकारी दीजिए
Answers
I will answer in english because I don't have Hindi text option.....
APJ ABDUL KALAM...A GREAT STRUGGLER....THAT BECAME THE PRESIDENT OF INDIA DUE TO HIS HARD WORK.
HE BELONG TO A POOR FAMILY.
AT MORNING HE HAVE TO WALK MILES TO DISTRIBUTE NEWSPAPERS TO HOMES AND MILES TO GET EDUCATION FROM HIS SAINTY TEACHER NEAR A TEMPLE THEN AGAIN MILE TO GET EDUCATION FROM THE ARABIC TEACHING SCHOOL..IN HIS LIFE HE DOESN'T HAVE TIME TO PLAY OR TO GET FUN...AT EVENING AFTER STUDY HE AGAIN HAVE TO GO FOR BUISNESS..AND THIS PROCESS HAD BEEN A CHAIN FOR HIS DAILY LIFE...
FROM THIS PARAGRAPH WE CONCLUDE THAT HIS LIFE IS FULL OF STRESS AND HARD WORK.
HOPE YOU LIKE IT...
Answer:
समाज उन्हीं का अनुकरण करता है जिन्होंने जीवन में कुछ हासिल करने किया हो । उन्हीं महान लोगों में से एक श्री अब्दुल कलाम जी हैं।
इनका जन्म १५ अक्टूबर , १९३१ को तमिलनाडु राज्य के रामेश्वरम कस्बे एक मुस्लिम परिवार में हुआ था।
उनके पिता का नाम जैनुल्लाब्दीन था। इनके पिता से ईमानदारी तथा माता से ईश्वर पर विश्वास और करुणा का उपहार इन्हें विरासत में मिला था । अपने मा और दादी से कलाम ने रामायण सुनते थे । इस प्रकार से ही कलाम ने जाती भेद को अपने से दूर रखा था।
अध्यापकों के प्रति अब्दुल कलाम के मन में विश्वास और श्रद्धा थी । आगे चलकर भारत के राष्ट्रपति बनने पर भी उन्होंने इसका श्रेय अपने गुरुओं को दिया।
अब्दुल कलाम महान वैज्ञानिक थे। वैज्ञानिक होने के साथ साथ वे गंभीर चिंतक तथा सच्चे इंसान भी थे । इनकी सादगी ही इनकी मानता थी। इनके कार्य को सराहते हुए भारत सरकार ने इन्हें 'पद्मा विभूषण' तथा ' भारत रत्न ' से सम्मानित किया। ' मिसाइल मैन ' नाम से प्रसिद्ध अब्दुल कलाम जी मानवता के पुजारी थे। श्री अब्दुल कलाम जी सादगी के अवतार थे।
अंत में अब्दुल कलाम जी ने २७ जुलाई,२०१५ को संसार से विदा ली।