Hindi, asked by krisha2608, 3 months ago




ᑭᒪEᗩSE GIᐯE ᑕOᖇᖇEᑕT ᗩᑎSᗯEᖇ

Attachments:

Answers

Answered by SachinGupta01
10

|| चित्र वर्णन ||

यह चित्र एक बहुत बड़े खेल मैदान की है l इस चित्र में कई बच्चे दिख रहे हैं l सभी बच्चे अलग-अलग खेल खेल रहे हैं l इस चित्र में कई लड़के क्रिकेट खेल रहे हैंl एक लड़के ने अपने हाथ में क्रिकेट बैट पकड़ा हुआ है और दूसरा लड़का भाग कर गेंद पकड़ने जा रहा है l सभी बच्चे बहुत ही स्वस्थ और सुंदर लग रहे हैं l इस चित्र में दो बच्चे हैं, जो बैठ कर पढ़ रहे हैंl एक लड़का पेड़ के नीचे खड़ा होकर पेड़ की ठंडी छांव का आनंद ले रहा है l सभी बच्चों ने स्कूल की वर्दी पहनी हुई हैl इस चित्र से हमें यह सीख मिलती है कि हमें अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि बाहर जाकर खेलने से हमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन डी मिलता है, जिससे हमारी स्वास्थ्य अच्छी रहता है।

अतिरिक्त जानकारी :

चित्र-वर्णन की परिभाषा : किसी चित्र को देखकर उससे संबंधित मन में उठने वाले भावों को अपनी कल्पनाशक्ति के माध्यम से अभिव्यक्त करना ही 'चित्र-वर्णन' कहलाता है।

हम यह भी कह सकते हैं : ↴

चित्र को देखकर उसमें निहित क्रियायों, स्थितियों और भावों का वर्णन ही 'चित्र-वर्णन' कहलाता है।

Similar questions