Social Sciences, asked by kartekkr5501, 10 months ago

“ए टू जेड ऑफ़ फाइनेंशियल मैनेजमेंट इन ऑटोनॉमस इंस्टीट्यूशंस” पुस्तक के लेखक कौन है?

Answers

Answered by vinodkumar41
0

26 Mar, 2019

एशियाई गैंडो पर नई दिल्ली घोषणा पत्र, 2019

UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा-2018(EA)

UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा-2018

15वें विशेष ग्रीष्मकालीन ओलंपिक विश्व खेल, 2019

अंतरराष्ट्रीय नस्लीय भेदभाव दिवस

अंतरराष्ट्रीय वन दिवस

सर्वश्रेष्ठ भारतीय ब्रांड, 2019

भारत द्वारा नेपाल की सहायता में विस्तार

पल्स पोलियो कार्यक्रम, 2019

कुडो इंटरनेशनल फेडरेशन इंडिया

Free Current Affairs PDF Download, Free Current Affairs

Homeसंक्षिप्तियांपुस्तकेंपुस्तक-‘ए टू जेड ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट इन ऑटोनॉमस इंस्टीट्यूशंस’

पुस्तक-‘ए टू जेड ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट इन ऑटोनॉमस इंस्टीट्यूशंस’

October 4, 2017 Devendra Yadav

Union Finance Minister releases book on Financial Management

प्रश्न-‘ए टू जेड ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट इन आंटोनॉमस इंस्टीट्यूशंस’ के लेखक कौन हैं?

(a) रजत शर्मा और दीनानाथ पाठक

(b) रजत भार्गव और अश्विनी कुमार

(c) रजत भार्गव और दीनानाथ पाठक

(d) दीनानाथ पाठक और अश्विनी कुमार

उत्तर-(c)

संबंधित तथ्य

26 सितंबर, 2017 को केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामलों के मंत्री अरुण जेटली और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू द्वारा संयुक्त रूप से नई दिल्ली में वित्तीय प्रबंधन पर एक पुस्तक जारी की गई।

इस पुस्तक का शीर्षक ‘ए टू जेड ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट इन ऑटोनॉमस इंस्टीट्यूशंस’ (AtoZ of Financial Management in Autonomous Institustion)।

यह पुस्तक डॉ. रजत भार्गव और दीनानाथ पाठक द्वारा लिखित है।

इस पुस्तक में स्वायत्त संस्थानों में वित्तीय प्रबंधन के लगभग सभी पहलुओं का वर्णन किया गया है।

Similar questions