Hindi, asked by upretichhavi44, 6 months ago

ए-५०३ , दद्वारका में रहने वाले मुकेश ने आपका गुम हुआ परिचय-पत्र लौटाया
है । उसका आभार व्यक्त करते हुए पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by shripsmpublicschool
6

Answer:

ए-५०३द्वारका,

दिल्ली।

दिनांक ३० अक्तूबर, 20XX

आदरणीय मुकेश जी,

नमस्कार !

कल मुझे डाक से एक पार्सल मिला। पार्सल खोलने पर मुझे यह देखकर अत्यन्त आश्चर्य हुआ साथ ही प्रसन्नता भी हुई कि उसमें मेरा खोया हुआ परिचय पत्र मौजूद था, जिसके लिए मैं काफी परेशान था। पहले तो मैं विश्वास ही नहीं कर पाया कि वर्तमान युग में भी कोई व्यक्ति इतना भला हो सकता हैं, जो डाक-व्यय स्वयं देकर दूसरों की खोई वस्तु लौटाने का कष्ट करे। मैं आपका हार्दिक धन्यवाद करता हूँ। यह परिचय पत्र मेरे लिए अमूल्य वस्तु हैं। आपने यह लौटाकर मुझ पर बहुत बड़ा उपकार किया हैं। इसके लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूँगा।

एक बार पुनः मैं आपको धन्यवाद करता हूँ।

आपका शुभाकांक्षी,

क,ख,ग

Similar questions