Hindi, asked by chhaviramsharma9564, 9 months ago

Earth ke Aadhar par Vakya ke 8 Bade ko detail mein samjhaie
1)Vidhan vachak Vakya
2)nishedh vachak Vakya
3)prashn vachak Vakya
4)aagya vachak Vakya
5) vishmi Adi bodhak Vakya
6)Iccha vachak Vakya
7)Sanket vachak Vakya
8)Sandhya vachak Vakya ​

Answers

Answered by tanishshukla
0

Answer:

विधानवाचक वाक्य की परिभाषा

ऐसे वाक्य जिनसे किसी काम के होने या किसी के अस्तित्व का बोध हो, वह वाक्य विधानवाचक वाक्य कहलाता है। विधानवाचक वाक्यों को विधिवाचक वाक्य भी कहा जाता है।

  1. Vidhan vachak Vakya : जैसा कि जमीन इसके नाम से ही पता चल रहा है निषेध वाचक वाक्य हमें किसी काम के ना होने या न करने का बोध कराते हैं। जिन वाक्यों से कार्य के निषेध का बोध होता है, वह वाक्य निषेधवाचक वाक्य कहलाते हैं।
  2. nishedh vachak Vakya : जैसा कि जमीन इसके नाम से ही पता चल रहा है निषेध वाचक वाक्य हमें किसी काम के ना होने या न करने का बोध कराते हैं। जिन वाक्यों से कार्य के निषेध का बोध होता है, वह वाक्य निषेधवाचक वाक्य कहलाते हैं।
  3. prashn vachak Vakya : जिन वाक्योँ मेँ कोई प्रश्न किया जाये या किसी से कोई बात पूछी जाये, उन्हेँ प्रश्नवाचक वाक्य कहते हैँ। इन वाक्यों से किसी वास्तु या व्यक्ति के बारे में प्रश्नवाचक पूछकर उसके बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है।
  4. aagya vachak Vakya : जिन वाक्योँ से आदेश या आज्ञा या अनुमति का बोध हो, उन्हेँ आज्ञावाचक वाक्य कहते हैंँ।
  5. vismyadhi bodhak Vakya : ऐसे वाक्य जिनमे हमें आश्चर्य, शोक, घृणा, अत्यधिक ख़ुशी, स्तब्धता आदि भावों का बोध हो, ऐसे वाक्य विस्मयादिबोधक वाक्य कहलाते हैं।
  6. Iccha vachak Vakya : ऐसे वाक्य जिनसे हमें वक्ता की कोई इच्छा, कामना, आकांशा, आशीर्वाद आदि का बोध हो, वह वाक्य इच्छावाचक वाक्य कहलाते हैं।
  7. Sanket vachak Vakya : वे वाक्य जिनसे हमें एक क्रिया का दूसरी क्रिया पर निर्भर होने का बोध हो, ऐसे वाक्य संकेतवाचक वाक्य कहलाते हैं।
  8. Sandeh Vachak Vakya : जिन वाक्योँ मेँ कार्य के होने मेँ सन्देह अथवा सम्भावना का बोध हो, उन्हेँ संदेह वाचक वाक्य कहते हैंँ।
Similar questions