Hindi, asked by adityakumar37790, 5 months ago

eassay on
मेरी पाठशाला​

Answers

Answered by queen1234516
5

Answer:

मेरे विद्यालय में लगभग 100 अध्यापक तथा 5000 विद्यार्थी हैं। विद्यालय में १० बसे हैं जो बच्चों को उनके घर से विद्यालय लेकर आती है और छोड़ती है। विद्यालय में पुस्तकों की दुकान है जहां से हम पुस्तकें कॉपियां तथा पेन पेंसिल आदि खरीदते हैं। विद्यालय में एक बहुत बड़ा पुस्तकालय भी है ,जहां हर विषय की किताबें रखी गई है ।

Answered by CreAzieStsoUl
7

\huge\underline\mathrm\red{Essay:-}

प्रस्तावना :-

मेरा पाठशाला बहुत ही सुंदर और स्वच्छ पाठशाला है | मेरे स्कूल का नाम सरस्वती विद्या मंदिर है | यह एक आदर्श विद्यालय है जो गाँव में ही स्थित है | मेरे पाठशाला में कक्षा पहली से लेकर कक्षा दसवीं तक पढाई होती है | मेरा पाठशाला चार मंजिला है मेरे कक्षा क्व सभी कमरे में फर्नीचर और पंखे लगे हुए हैं |

मेरे पाठशाला में बच्चों को बहुत ही अच्छा शिक्षा दिया जाता है | मेरी कक्षा अध्यापक सभी बच्चों से प्यार से पेश आते हैं और प्रतिदिन अच्छी चीजों को सिखाते हैं |

मेरा पाठशाला एक ज्ञान का मंदिर है:-

पाठशाला को विद्यालय और स्कूल भी कहा जाता है | विद्यालय एक ऐसा स्थान है जहां बच्चों को शिक्षा दिया जाता है | विद्यालय से ही शिक्षा प्राप्त करके बच्चे अपने भविष्य को उज्जवल बनाते हैं | मेरे पाठशाला में बहुत ही दूर-दूर से बच्चे शिक्षा लेने के लिए आते हैं | मेरी पाठशाला मुझे बहुत ही पसंद है |

मेरे पाठशाला की विशेषताएँ:-

मेरे विद्यालय में कुल ५० कक्षाएँ हैं | मेरे विद्यालय में ७० काबिल शिक्षक हैं | ३२ सहायक शिक्षक, एक प्रधानाचार्य हैं और १५ गेट कीपर हैं | मेरे पाठशाला में प्रधानाचार्य जी का कमरा विशेष रूप से सजा हुआ है | कमरे में महात्मा गाँधी जैसे अन्य नेताओं का फोटो भी लगा हुआ है | इसके अलावा कर्मचारी वर्ग का रूम, पुस्तकालय, संगणक रूम और प्रयोगशाला आदि हैं |

मेरे पाठशाला का पुस्तकालय:-

मेरे पाठशाला के पुस्तकालय में नविन और प्राचीन पुस्तकों का अच्छा संग्रह है | जिसमें साहित्य कला से लेकर पाक कला इतिहास विज्ञान भूगोल जैसे सभी विषयों के पुस्तकें उपलब्ध हैं | यह कई प्रकार के साहित्यकारों की पुस्तकें हैं | जैसे मुंशी प्रेमचंद, शेक्सपियर, हरिवंशराय बच्चन आदि | चित्रकला बागवानी के विभिन्न प्रकार की पुस्तकें उपलब्ध हैं |

पाठशाला के खेल का मैदान:-

मेरे पाठशाला में खेल का मैदान विद्यालय के बिच में है | जिसमें सभी विद्यार्थी फुटबॉल, क्रिकेट आदि खेलते हैं | मेरे पाठशाला में खेल प्रतियोगिता भी राखी जाती है और जितने वाली टीम को पुरस्कृत भी किया जाता है |

मेरे पाठशाला का कार्यप्रणाली और अनुशासन:-

मेरी पाठशाला सुबह प्रातः काल ७ बजे से लेकर १:३० बजे तक का है | मेरे पाठशाला में दूर से आने वाले विद्यार्थियों के लिए स्कूल बस की व्यवस्था प्रदान की गई है | सुबह प्राथना के साथ पढाई की शुरुआत होती है | मेरी पाठशाला अनुशासनप्रिय है, पालन नहीं करने वाले विद्यार्थियों को कड़ी दंड प्रावधान है |

मेरे पाठशाला के अध्यापक :-

किसी भी विद्यार्थी के जीवन में अध्यापक का स्थान पहले से ही महत्वपूर्ण रहा है | मेरे कक्षा अध्यापक धैर्य और प्यार से हमें पढ़ाते हैं | मेरे पाठशाला के अध्यापक बहुत ही काबिल हैं उनके पास सभी सवालों का जवाब होता है | अध्यापक हमें बहुत ही समझदारी और विश्वास के साथ सभी विषयों का ज्ञान देते हैं |

Similar questions