Hindi, asked by mahinf484, 3 months ago

eassay on my school in hindi​

Answers

Answered by Hrishikeshdubey8
1

Answer:

मेरे विद्यालय का नाम संत जेवियर्स है। इस विद्यालय में कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी बच्चों के लिए पढ़ाई होती है। मैं अपने विद्यालय में कक्षा 5 का छात्र हूं। मेरे विद्यालय में करीब 250 विद्यार्थी हैं। मेरा विद्यालय करीब 1 एकड़ जमीन में बनी हुई है। मेरे विद्यालय में 8 पक्के की मकान है। जिसमें सभी कक्षा के विद्यार्थियों का अलग-अलग पढ़ाई होती है। मेरे school में एक बड़ा सा कार्यालय है। जिसमें हमारे विद्यालय के प्रधानाचार्य रहते हैं। मेरे विद्यालय में 4 शौचालय एवं दो चापाकल है।

मेरा विद्यालय चारों और से Boundary से घेरा हुआ है और Boundary की ऊंचाई करीब 5 फीट है। मेरे विद्यालय में एक बहुत बड़ा खेल का मैदान है। जिसमें हम लोग कक्षा प्रारंभ होने से पहले प्रार्थना भी करते हैं। हमारे विद्यालय में 11:45AM मे lunch की घंटी लगती है। जिसमें सभी छात्र-छात्रा अपना अपना लंच करके और कुछ समय के लिए खेलते हैं। हमारे विद्यालय का खेल मैदान काफी हरा भरा है। हमारे विद्यालय में 5 शिक्षक एवं 3 शिक्षिका है। हमारे विद्यालय में एक Peonभी है। जो घंटी बजाने के साथ साथ कोई दूसरा काम भी करते हैं।

Answered by riya5632dass
0

Answer:

मेरा विद्यालय बहुत ही सुन्दर है।

मेरा विद्यालय ज्ञान का मंदिर है।

मेरे स्कूल में सभी प्रकार की शिक्षा और पाठ्यक्रम गतिविधियों की सुविधाएँ है।

मेरे विद्यालय में कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों को शिक्षा दी जाती है।

मेरे विद्यालय में बहुत बड़ा खेलने का मैदान है जिसमे बच्चे फुटबॉल और क्रिकेट भी आसानी से खेल सकते हैं।

मेरे विद्यालय में शिक्षा बहुत ही अच्छे प्रिंसिपल और शिक्षक हैं।

मेरे स्कूल में सभी प्रकार के खेल-कूद की ट्रेनिंग दी जाती है।

स्कूल में कई प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर किया जाता है।

मेरा विद्यालय बहुत ही साफ़-सुथरा है क्योंकि यहाँ स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सफाई पर बहुत ध्यान दिया जाता है।

हर साल मेरे विद्यालय के सभी छात्र और अध्यापक पिकनिक मनाने जाते हैं।

make me brainlist

Similar questions