eassy of satark bharat samrudh bharat
Answers
Answer:
samjh Mai nhi aww reha hai
Explanation:
एक भारत श्रेष्ठ भारत ” भारत सरकार द्वारा शुरु की जाने वाली नयी पहल है , जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल ( 31 अक्टूबर 2015 ) की 140 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर की थी । भारत विश्वभर में अपनी एकता , शान्ति और सद्भाव के लिये जाना जाता है । इसलिये , ये पहल सरकार द्वारा किया गया वो प्रयास है जिससे पूरे देश में लोगों को एक - दूसरे से जोड़कर एकता , शान्ति और सद्भावना को बढ़ावा दिया जा सकेगा । ये देश के विकास को नयी ऊँचाईयों तक ले जाने के लिये किया गया महत्वपूर्ण कार्य है । इस योजना का उद्देश्य लोगों को एक दूसरे से जोड़ने के साथ ही साथ देश में शान्ति और सद्भावना को बढ़ावा देना हैं ।एक भारत श्रेष्ठ भारत ” योजना महान व्यक्ति और स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर शुरु की गयी योजना है । बहुत शीघ्र इस योजना को लागू करने की योजना है जिसमें देश का कोई भी एक राज्य दूसरे राज्य से हर साल एक दूसरे की विरासत जैसे : संस्कृति , परम्परा , भाषा आदि को बढ़ावा देने के लिये जुड़ेगा । योजना पर प्रभावशाली ढंग से कार्य करने के लिये राज्यों के साथ विचार - विमर्श करने के लिये समितियों का निर्माण किया गया है । इस योजना को एक वर्ष के लिये दोनों राज्यों की अनूठी साझेदारी के साथ शुरु करने का उद्देश्य रखा गया है जिसमें संस्कृति और छात्रों का परस्पर आदान प्रदान किया जायेगा । दोनों राज्यों के छात्र एक दूसरे राज्य की संस्कृति , परम्परा और भाषा के बारे में ज्ञान प्राप्त करने जायेंगे ।