Hindi, asked by Anonymous, 9 months ago

Eassy on 'गंदगी मुक्त मेरा गांव '

________deletation________​

Answers

Answered by Anonymous
16

गंदगी मुक्त मेरा गाँव

मेरा गाँव ओड़िसा राज्य के भद्रक जिले में है। मेरा गाँव समुद्र के पास वाले इलाके में आता है। मेरे गाँव में एक बड़ा सा राधा-कृष्ण का मंदिर है जिसमें आस-पास के गाँव से भी लोग पूजा करने आते हैं। मेरे गाँव में एक छोटा सा तालाब भी है, जिसका पानी बहुत साफ़ है। मेरे गाँव में एक छोटा सा विद्यालय भी है, जो केवल प्राथमिक शिक्षा ही उपलब्ध कराता है। सबसे बड़ी बात मेरा गाँव गंदगी मुक्त है क्योंकि हमारे गाँव में सभी पढ़े-लिखे हैं। हमारा गाँव भारत की महत्वपूर्ण इकाई है और इसके विषय में स्मरण आते ही मस्तिष्क में लहराते हुए खेत, हरियाली, वृक्ष, पक्षियों का मीठा स्वर इत्यादि चित्र उभरने लगते हैं। स्वच्छता का यहां पूरा ध्यान रखा जाता है क्योंकि गाँव हमारे जीवन का आधार हैं। गाँव का सौन्दर्य इतना अनुपम और सुंदर है, जिसे भुला पाना कठिन होता है। गाँव प्रदूषण मुक्त और प्रकृति की प्यारी छटा को अपने में समेटे हुए हैं। लोग प्रदूषण और गंदगी का नामोनिशान तक मिटा देना चाहते हैं, इसलिए परिवेश को स्वच्छ रखते हैं।

Answered by ᎷíssGℓαмσƦσυs
1

गंदगी मुक्त मेरा गाँव (निबंध)

भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान का मेरे गाँव ने पूरी तरह पालन किया है। आज हम गर्व से कह सकते हैं कि मेरा गाँव गंदगी मुक्त गाँव है। मेरे गाँव के सारे लोग सफाई के प्रति बेहद जागरूक हैं और मेरे गाँव के लोगों ने हमारे गाँव को स्वच्छ और गंदगी मुक्त बनाने में बेहद परिश्रम किया है।

मेरे गाँव के सरपंच बेहद समझदार और कर्मठ व्यक्ति हैं, उनकी प्रेरणा से ही हम अपने गाँव को गंदगी मुक्त कर पाए हैं। मेरे गांव के लोग कहीं पर भी रास्ते में कूड़ा-करकट नहीं फेंकते। मेरे गाँव में हर जगह थोड़ी-थोड़ी दूर पर कूड़ेदान लगे हुए हैं जो कि ग्राम पंचायत द्वारा लगवाए गए हैं। गाँव के सभी लोगों को जागरूक किया गया है, जिससे वह अपना सारा कूड़ा करकट कूड़ेदान में ही डालते हैं, सड़क पर नहीं फेंकते। मेरे गाँव की गली में सीसीटीवी कैमरे लगें हैं, यदि कोई कूड़ा फेंकते हुए पकड़ा जाता है तो उसे 500 रूपये का जुर्माना भरना पड़ता है।

जब भारत सरकार का शौचालय अभियान चला तो मेरे गाँव के लोगों ने इसका पूरा फायदा उठाया और आज मेरे गाँव के हर घर में शौचालय है। अब मेरे गाँव के किसी भी व्यक्ति को बाहर खेत-आदि में शौचालय के लिए नहीं जाना पड़ता। इससे मेरे गाँव का वातावरण स्वच्छ ही हुआ है।

मेरे गाँव में कोई भी सड़क कच्ची नहीं है। सारी सड़कें पक्की बनी है, जिससे बारिश आदि में ना ही कीचड़ जमा होता है और ना ही पानी जमा होता है। पानी के निकास के लिए बेहतरीन ढंग से नालियां बनी हुई है। भले ही हमारे गाँव में नगरपालिका जैसी कोई संस्था ना हो, लेकिन हमारे गाँव के सरपंच के प्रयासों से गाँव में यह सारे बेहतरीन कार्य हुए हैं।

मेरे गाँव कहीं पर भी खुला गड्ढा नहीं है, ना ही उसमें हम पानी जमा रखते हैं। जिससे मच्छर आदि नहीं पनपते। हर रविवार को हमारे गाँव की सामूहिक चौपाल पर सभा का आयोजन किया जाता है और गाँव के प्रगति कार्यों पर विचार विमर्श किया जाता है। इससे हम लोग निरंतर साफ सफाई के प्रति अलर्ट रहते हैं

Similar questions