Hindi, asked by aryaj368, 4 months ago

eassy on manoranjan ka sadhan in hindi please answere me it's arjent​

Answers

Answered by sharmameena06549
2

Answer:

मनोरंजन का साधन

मनोरंजन के साधन कई प्रकार के हैं जैसे टेलीविजन कंप्यूटर मोबाइल फोंस अथवा बहुत सारे अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स l

मनोरंजन ना केवल मोबाइल फोन से किया जा सकता है बल्कि खेलकूद द्वारा भी किया जा सकता है lपहले के वक्त में जब मोबाइल फोन टेलीविजन अथवा चीजें नहीं हुआ करती थी तब लोग अपने मनोरंजन के साधन स्वयं बनाते थे जैसे नित्य वादन गायन आदि lपहले के समय में खेल बनाए गए जैसे की शतरंज आदि l जैसे-जैसे वक्त बदलता गया वैसे-वैसे खेलने और मनोरंजन की परिभाषाएं भी बदलती गई l आज हमारे लिए मनोरंजन ना केवल सिर्फ खेत कूद रहा है बल्कि मोबाइल फोन में गाने सुनना अथवा चीजें करना ही हमारा मनोरंजन का साधन बन चुका है l नए नए एप्स आ गए हैं जैसे इंस्टाग्राम स्नैपचैट टि्वटर आदि जिसकी मदद से हम कभी भी कैसे भी किसी से भी जुड़ सकते हैं अथवा बातें कर सकते हैं जो कि हमारे मनोरंजन का सबसे मुख्य साधन बन चुका हैजिसके कारण हमारी ज्योति पर बुरा प्रभाव पड़ता है l

Answered by khushisaini3054
0

Answer:

प्रात:काल भ्रमण, पत्र-पत्रिकाएँ पढ़ना, सिनेमा-नाटक देखना, साहित्यिक गोष्ठियों में भाग लेना, कोई खेल खेलना, यात्रा करना, संगीत सुनना, प्राकृतिक दृश्य देखना, नौका-विहार करना, चिड़ियाघर अथवा अजायबघर की सैर करना, कागज के फूल बनाना, चित्रकारी करना, बागबानी करना आदि मनोरंजन के मंगलकारक साधन हैं ।

Similar questions