Hindi, asked by thakuuuur, 9 months ago

eassy on media ka prabhab in hindi​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

मीडिया ने जब नागरिकों को जागरूक करने के लिए काम शुरू किया था तब समाचार पत्रों के माध्यम से लोगों को जागरूक करते थे । जिस देश की मीडिया शक्तिशाली होती है उस देश में किसी तरह का भ्रष्टाचार नहीं होता है । मीडिया के कारण ही आज हर व्यक्ति जागरूक हुआ है । मीडिया हमेशा लोगों को जागरुक करने का काम करती है ।

please mark me brainliniest

Answered by neerchaudhary9
4

Explanation:

media ka mahatva essay in hindi : मीडिया एक ऐसा जरिया है। जिसके द्वारा देश विदेश की जानकारी, डाटा को एक साथ लाखों लोगों तक पहुँचाया जाता है। पहले लोग अपनी बात दूसरों तक पहुँचाने के लिए, डांस, गाने, नाटक का प्रयोग करते थे। जिससे वे बात दूसरों तक पहुंचा सकें। समय के साथ इसमें बदलाव आया और इसकी जगह प्रिंट मीडिया, फिर मास मीडिया, और अब सोशल मीडिया के द्वारा लोग अपनी बात सबके सामने रखते है। मीडिया संचार का एक बहुत आसान और मजबूत तरीका है। आजकल मीडिया के सबसे आसान तरीके है। रेडियो, टीवी, न्यूज़पेपर एवं इन्टरनेट। मीडिया का हमारी सोसाइटी में एक अहम स्थान है।

मीडिया का जनजीवन पर सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव

मीडिया ने जब पहली बार काम शुरू किया तो प्रिंट मीडिया आया। इसका मतलब, समाचार पत्र समाचार पत्र के इतिहास के बारे में यहाँ जानें। समाचार पत्रों के द्वारा लोग अपनी बात या, देश विदेश की जरुरी जानकारी उसमें छापने लगे। इसके द्वारा एक साथ बहुत से लोगों तक, बहुत कम समय में जानकारी जाने लगी। इसके बाद आया रेडियो, जिसके द्वारा हम गाने, विविध जानकारी एवं समाचार को सुन सकते थे। रेडियो के इतिहास के बारे में यहाँ पढ़ें। रेडियो की फ्रीक्वेंसी सेट कर, ये गाँव-गाँव शहर पहुँचने लगा, इसके द्वारा और भी जल्दी जानकारी मिलने लगी. इसके बाद मीडिया के क्षेत्र में क्रांति लाई टीवी ने. भारत में दूरदर्शन चैनल के साथ सभी के घर में टीवी आई. टीवी में मनोरंजन के लिए बहुत से सीरियल, ज्ञान वर्धक बातें आती थी, इसके साथ ही इसमें समाचार का प्रसारण होने लगा। इसमें किसी भी कार्यक्रम को सुनने के साथ साथ हम देख भी सकते थे। उस समय मीडिया चैनल के नाम पर सिर्फ दूरदर्शन था। दूरदर्शन की पुरानी यादों के बारे में यहाँ पढ़ें। ये दिन में 2 बार 10-15 min के लिए ही आता था, जिसमें देश-विदेश की जरुरी बातों को ही कवर किया जाता था।

मीडिया क्या है? (Media Definition)

लोकल न्यूज़, टीवी सितारे, राजनेता के लिए पेपर मीडिया ही कार्य करता था, उसी में इन सभी के बारे में विस्तार से पढ़ा जा सकता था. समय के साथ टीवी में चैनल बढे, लोगों का रुझान बढ़ा, जिसके साथ इसमें समाचार के लिए अलग से चैनल बना दिए गए, जिसमें 24 घंटे न्यूज़ आने लगी. अब गानों के लिए अलग चैनल, फिल्मो के लिए अलग चैनल, धार्मिक चैनल, बच्चों के लिए चैनल, हर भाषा के अलग चैनल, कॉमेडी सीरियल के लिए चैनल आ गए है. इसके साथ ही अब तो ये मीडिया वाले अपने पुराने सीरियल को वापस टेलीकास्ट करने के लिए, एक नया चैनल ही बना देते है. इस तरह मीडिया का विस्तार होते चला गया, और मीडिया नाम का जाल देश, समाज में फ़ैल गया. इस तरह टीवी पर आने वाले मीडिया को मास मीडिया नाम मिला. Media Advantages and Disadvantages.

भारत में प्रसारित होने वाले चैनल (Total TV channels in India)

नाम टिप्पणी

9X रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और आईएनएक्स मीडिया द्वारा संचालित

कलर्स वियाकॉम 18 द्वारा संचालित

डीडी नेशनल पहले डीडी-1 के नाम से जाना जाता था

एनडीटीवी इमैजिन एनडीटीवी नेटवर्क का मनोरंजन चैनल

सब टीवी सोनी समूह का मनोरंजन चैनल

सहारा वन सहारा टीवी और सहारा मनोरंजन नाम से पूर्व में प्रसारित

सोनी एंटरटेनमैंट टेलीविजन संक्षेप में सोनी टीवी

स्टार वन स्टार नेटवर्क का युवाओं के लिए चैनल

स्टार प्लस सर्वाधिक देखे जाने वाले चैनलों में

स्टार उत्सव स्टार प्लस और स्टार वन के चुनिंदा कार्यक्रमों का पुनर्प्रसारण

बिग मैजिक चटपटे कार्यक्रमों का नया चैनल

लाइफ ओके स्टार टीवी का दूसरा मनोरंजक चैनल

जी टीवी

दंगल टीवी सहारा वन, कलर्स टीवी, एनडीटीवी इमैजिन तथा ज़ी टीवी के कुछ कार्यक्रमों का पुनः प्रसारण

सोनी पल

एपिक टीवी

ज़ी अनमोल ज़ी टीवी के कार्यक्रमों का पुनः प्रसारण

रिश्ते टीवी कलर्स टीवी के कार्यक्रमों का पुनः प्रसारण

युवा चैनल

Similar questions