Hindi, asked by abhisrt2250, 1 year ago

Eassy on parivar vishwa sanskruti ki pratham pathsala

Answers

Answered by bhatiamona
1

Answer:

परिवार ही सबकी प्रथम पाठशाला है। सबका प्रथम पाठ माँ के आंचल और पिता के प्यार से ही शुरू होता है।

छोटे से बड़े होने तक परिवार ही हमें हम सब कुछ सिखाता है| परिवार में हम सबसे अलग-अलग बाते सीखते है | परिवार में बहुत सारे लोग होते है जो हमें अपने हिसाब से संस्कार सिखाते है | दादा-दादी , दीदी , भिया , चाचा , बुआ आदि |

माता-पिता हमारे जीवन के सबसे पहले शिक्षक होते हम उनसे बहुत कुछ सीखते है | हमें अपने माता-पिता की सिखाई हुए रास्ते पर चलना चाहिए | माता-पिता की तरह जीवन में मुसीबतों से लड़ने की ताकत ले कर आगे बढ़ना चाहिए | माता-पिता के द्वारा सिखाए हुए संस्कार का हमेशा पालन करना चाहिए| माता-पिता की हर बात माननी चाहिए क्योंकि वह हमें कभी भी गलत रास्ता नहीं दिखाते है |  परिवार से हमें सारे गुण मिलते है | नैतिकता , संस्कार , हमारा व्यवहार सब हमारे परिवार से हमारे अंदर आता है | बाल्यावस्था ही से बालक की गतिविधियों, वृत्तियों और आदतों का आकलन करते हुए उसे सही दिशा में अग्रसर करना माता पिता और परिवार का  उत्तरदायित्व है।

Similar questions