Hindi, asked by PranitaKumari, 7 months ago

eassy on santosh
where the meaning of santosh is

संतोष का अर्थ है हर हाल में खुश रहना। किसी से कोई शिकायत या अपेक्षा नहीं करना। जो मिला, जैसा मिला उस को वैसे ही स्वीकारते हुए खुश रहना ।​

Answers

Answered by bimabharti
1

Answer:

मनुष्य के लिए संतोष सबसे बड़ा धन होता हैं जब तक हर मनुष्य के पास संतोष रूपी धन नहीं होगा तब तक हर व्यक्ति अपना जीवन खुशी से नहीं जी सकता क्योंकि हम सोना , चांदी और पैसों से कोई भी वस्तु खरीद सकते हैं पर मन की शांति नहीं खरीद सकते ।

आज सारा संसार पूंजीवादी व्यवस्था को अपनाकर अधिक से अधिक धन कमाने की होड़ में लगा हुआ हैं उसकी मान्यता है. कैसे भी हो अधिक से अधिक धन कमाना चाहिए, धनोपार्जन में साधनों की पवित्रता अपवित्रता का कोई महत्व नहीं रहा हैं. रिश्वत लेकर, मादक पदार्थ बेचकर, भ्रष्टाचार कर टैक्स चोरी करके मिलावट करके, महंगा बेचकर धन कमाना ही लोगों का लक्ष्य हैं.

इच्छाओं का अंत नहीं, तृष्णा कभी शांत नहीं होती, असंतुष्टि की दौड़ कभी खत्म नहीं होती, जो धन असहज रूप से आता हैं. वह कभी सुख शान्ति नहीं दे सकता, झूठ बोलकर, तनाव झेलकर अपराध भावना का बोझ ढोते हुए, न्याय, नीति, धर्म से विमुख होकर जो धन कमाया जाएगा, उससे चिंताएं, आशंकाए और भय ही मिलेगा सुख नहीं. इस सारे जंजाल से छुटकारा पाने का एक ही उपाय हैं संतोष की भावना.

Similar questions