eassy on videsh ka lia moh in hindi
Answers
Answered by
1
videsh me log paisa kamane jate hain. videsh bahot khoobsurat hai dekhne me...
Answered by
0
हैरत इस बात की है कि विदेश जाने वाले युवाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी ट्रेवल एजेंट भी नहीं ले रहे हैं। विदेश में भले ही जान के अलावा और कई खतरे हों मगर अच्छा पैसा कमाने की चाहत युवाओं के कदम नहीं रोक पा रही है। हिमाचल व पंजाब के पांच ट्रेवल एजेंटों से मिली जानकारी देखें तो पता चलता है कि विदेश में रोजगार के प्रति युवा लालायित हैं। बेशक दशक पहले इराक में हुई हिंसा के बाद वहां जाने वालों में कमी रही है और वहां के लिए आवेदन करने वाले कम हों लेकिन उसके आसपास के खाड़ी देशों में काम करने के लिए सैकड़ों युवाओं ने इच्छा जताई है। इनमें पंजाब और हिमाचल के पंजाब के साथ लगते इलाकों के युवा शामिल हैं। चालक, कुक, मिस्त्री आदि कई ट्रेड के दक्ष लोग खाड़ी देशों में जाने के लिए तैयार हैं। खाड़ी देशों में गए ऐसे लोगों से कंपनी इराक में भी काम लेती रही है। इनमें से कई युवा पड़ोसी मुल्कों से इराक में भी पहुंचते रहे हैं। कंपनियों का काम खाड़ी के विभिन्न देशों में होने के कारण अधिकांश युवाओं को इराक समेत दूसरे देशों में भी काम के लिए जाना पड़ता है। विदेश में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय ट्रेवल एजेंट कभी नहीं लेते रहे हैं। ऊना व पंजाब के आसपास के जिलों के करीब पांच प्रमुख ट्रेवल एजेंसियों में गत एक सप्ताह में करीब 450 लोगों ने विदेश जाने के लिए आवेदन किया है। इनमें अधिकांश आवेदन खाड़ी देशों में स्थित कंपनियों के लिए किए गए हैं।
सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं
Similar questions